(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Greater Noida: पुलिसवाली के पति ने किया 80 लाख का फर्जीवाड़ा, इंश्योरेंस रिन्यूअल के नाम पर धोखा, पांच गिरफ्तार
UP News: इस गैंग का सरगना महिला पुलिस कॉन्स्टेबल प्रियंका का पति दीपक कुमार है. फर्जी तरीके से कमाई गई रकम को वह प्रियंका के खाते में ट्रांसफर कर देता था. अब तक यह गैंग करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है.
Noida News: साइबर सेल ग्रेटर नोएडा (Greater Noida Cyber Cell) व थाना दादरी पुलिस (Dadri Police) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लेप्स हुई इंश्योरेंस पॉलिसी का सेटलमैंट (Settlement of Insurance Policy) कर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने महिला अभियुक्ता सहित 5 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 8 मोबाइल, 6 सिमकार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 5 डायरी, 4 डाटाशीट, 2 मोहर (1 मोहर जीबीआइसी, दूसरी मोहर मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस), 2 आधार कार्ड बरामद किए हैं.
महिला पुलिसकर्मी का पति था गैंग का सरगना
इस मामले में उत्तर प्रदेश के शामली में कार्यरत एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी. पुलिस ने कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को पुलिस ने 2 महीने पहले यानी कि अगस्त में पकड़ा था, लेकिन 10 लाख रुपए की रिश्वत लेने के बाद आरोपियों को नोएडा की साइबर सेल ने छोड़ दिया था. इसके बाद भी आरोपी नहीं माने और अब पुलिस ने दोबारा से सभी आरोपियों को अरेस्ट किया है.
इंश्योरेंस रिनुअल के नाम पर अब तक करोड़ों छापे
यह गैंग केवल नोएडा ही नहीं बल्कि अन्य इलाकों में भी इंश्योरेंस रिनुअल कराने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर चुका है. बीते दिनों इस गैंग ने ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अशोक शर्मा के साथ ठगी की थी, जिसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस घटना और खुलासे की पूरी जानकारी ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने दी है. पुलिस ने इस मामले में ग्रेटर नोएडा में एक चौकी प्रभारी रंजीत को निलंबित कर दिया है. यह वही पुलिसकर्मी है जिसने पैसे लेकर 80 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को छोड़ दिया था.
आरोपी महिला कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई की तैयारी
डीसीपी अभिषेक वर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में गैंग के सरगना दीपक कुमार की पत्नी प्रियंका (जो उत्तर प्रदेश के शामली में कॉन्स्टेबल के रूप में तैनात हैं), जितेंद्र विशाल त्यागी और हरेंद्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में दीपक ने बताया कि वह 2019 से इस तरह के फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहा है. इस बार बड़ा हाथ मारने के चक्कर में उसने अशोक शर्मा नामक शख्स को शिकार बनाया. दीपक ने फर्जी तरीके से कमाई हुई रकम अपनी कॉन्स्टेबल पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी थी. डीसीपी ने बताया कि प्रियंका पर कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश शासन और पुलिस मुख्यालय को चिट्ठी भेज दी गई है.
यह भी पढ़ें:
Noida Twin Tower: ट्विन टावर का मलबा उठाने का काम रुका, मशीनें शांत, मजदूर नदारद, जानें वजह