Noida Crime News: शराब के शौकीन कई बार इस बात ख्याल नहीं रखते कि खुले में कार को बार बनाना कानूनन अपराध है. नोएडा के सेक्टर 73 (Noida Sector 73) एरिया में शादी समारोह के दौरान खुले में ऐसा करना चार लोगों को महंगा पड़ गया. नोएडा पुलिस (Noida Police) ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेने के बाद जेल भेज दिया. 
  
नोएडा पुलिस ने सोमवार को बताया कि शादी समारोह के दौरान एक खुली जगह पर कार में शराब पीने के कारण नोएडा में चार लोगों को जेल भेज दिया गया है. 


नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को रविवार को खुले में शराब पीने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन की सीमा में स्थित सेक्टर 73 में एक बैंक्वेट हॉल के पास एक कार में खुलेआम कुछ लोग शराब पीते नजर आए. 






कब्जे में ली कार दिल्ली निवासी तनेजा की 


नोएडा पुलिस ने इस मामले में इवेंट मैनेजमेंट टीम और बार संचालक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की. पकड़े गए चारों लोग बैंक्वेट हॉल की प्रबंधन टीम और बार के संचालक हैं. पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही जिस कार में ये आरोपी खुलेआम शराब पी रहे थे, उसे जब्त कर लिया. कब्जे में ली गई कार दिल्ली निवासी तनेजा की है. 


पुलिस ने नहीं किया इस बात का खुलासा 


इसके बाद सेक्टर 113 थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज चार लोगों को जेल भेज दिया. नोएडा पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों की पहचान हैदर (30), अर्जुन (20), अजीत (21), पुत्र मलखान और प्रतीक तनेजा (27) के रूप में हुई है. फिलहाल, नोएडा पुलिस ने यह नहीं बताया कि उन्हें शादी समारोह के मेहमानों या मेजबानों के खिलाफ कोई शिकायत मिली थी या नहीं. 


डीयू, जेएनयू और जामिया सहित कई यूनिवर्सिटीज की वीकेंड में क्लास लगाने और छुट्टियों को कम करने की योजना, जानें क्यों?