Noida Crime News: नोएडा के सेक्टर 49 थाना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया। इस मामले में पुलिस ने चार महिलाओं सहित सात ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाइल फोन, पांच मोहर, रिज्यूम फॉर्म, दो कार और नगदी बरामद की है. नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला यह गैंग अब तक हजारों लोगों को अपना शिकार बना चुका है.


दरअसल, सेक्टर 49 थाना पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोगों के द्वारा नौकरी दिलवाने के नाम पर आम लोगों से ठगी की जा रही है. इस बाबत लगातार ​शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी.


11 मोबाइल फोन और कैश बरामद


अब जाकर नोएडा पुलिस ने होशियारपुर की एक मार्किट में बने ऑफिस में छापेमारी की. पुलिस ने छापेमारी के दौरान चार महिला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वसीम अहमद उर्फ कपिल, रोहित कुमार, रोहित व चार युवतियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से 11 मोबाइल फोन, पांच मोहर, रिज्यूम  फॉर्म, दो कार सहित 2840 रुपये बरामद किए हैं. 


डेढ़ साल से चल रहा था गोरखधंधा


नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया की आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी रोहित कुमार के साथ मिलकर पिछले डेढ़ साल से लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था. इनका एक यूट्यूब चैनल नोएडा दिल्ली जॉब के नाम से है, जिसमें यह नौकरी दिलाने का भ्रामक विज्ञापन डालते हैं, जिसको देखकर काफी बेरोजगार बच्चे नौकरी के लिए विभिन्न राज्यों से नौकरी की तलाश मे इनके पास आते हैं. 


इसी का लाभ उठाकर आरोपी ने लोगों से 100 रुपये रजिस्टेशन फीस और 2500 से 3000 रुपये तक फाइल चार्ज व सिक्योरिटी मनी के रूप में लेते रहे हैं. इनका किसी कंपनी से कोई करार नहीं है. इन लोगों ने कुछ मोहरे फर्जी बनवाई हैं. इलके लैटर पैड भी फर्जी हैं. नौकरी न मिलने पर दूर से बच्चे इनके पास वापस नहीं आते हैं. जो युवक इनसे अपना पैसा मांगते हैं, ये उनके खिलाफ सोशल मीडिया एक्स पर झूठे ट्वीट कर डरा देते हैं। जिससे वह डरकर भाग जाते हैं. इस गैंग के पास जो रुपया इस गोरखधंधे से कमाते थे, उसे सभी आपस में बांट लेते थे. 


CM अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई के बीच AAP बोली, 'जल्द बाहर आएंगे'