Noida: बाइक की नम्बर प्लेट पर टेप लगाकर लूटते थे मोबाइल, पुलिस ने दो आरोपियों को ऐसे किया गिरफ्तार
Noida Crime News: पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक चाकू और 315 बोर का तमंचा, 315 बोर का जिन्दा कारतूस सहित छीने गए तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
Noida News: नोएडा पुलिस ने दो शातिर मोबाइल स्नेचरों को गिरफ्तार किया है. ये लोग लूटे गए मोबाइल को सस्ते दामों पर बेचकर मौज मस्ती करते थे. पैसा खत्म होने पर दोबारा किसी का मोबाइल लूटते थे. ये लोग अब तक नोएडा (NOIDA) में 10 से ज्यादा घटना को अंजाम दे चुके हैं.
पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
पकड़े गए बदमाश बाइक के पीछे टेप लगाकर वारदात को अंजाम देते थे. इनकी कोशिश होती थी कि बाइक का नंबर सीसीटीवी में रिकॉर्ड नहीं हो पाए. या कोई देख न सके. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद दोनों को एफएनजी रोड की सर्विस लेन से गिरफ्तार किया है. ये दोनों यहां भी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इनकी पहचान अमन यादव उर्फ शिवम और ललित उर्फ विशाल के रूप में हुई है.
ये सामान हुए बरामद
इनके पास से एक चाकू और एक 315 बोर का तमंचा, 315 बोर का जिन्दा कारतूस, छीने गए तीन मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं. पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-63, थाना फेज-3 और थाना सेक्टर-58 के अलावा नोएडा के बिसरख में दोनों के खिलाफ कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं. अकेले अमन के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. साथ ही पला लगा रही है कि ये दोनों ही वारदात को अंजाम देते थे या इनका कोई संगठित गिरोह भी है.
गाजियाबाद में बदमाशों ने लूटी चैन
गाजियाबाद के पॉश इलाके कविनगर में दिनदहाड़े स्कूटी सवार बदमाश ने एक राहगीर की गर्दन पर झपट्टा मारकर चेन झपट ली. इसके बाद बदमाश आसानी से फरार हो गया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं, पीड़ित ने कविनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में टीमें लगा दी गई हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Electricity Subsidy: बिजली सब्सिडी पर 'मंडराया संकट', LG ने केजरीवाल सरकार के फैसले को बताया असंवैधानिक