Noida Crime News: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में पुलिस ने आज दोपहर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आए पांच बदमाश अलग अलग राज्यों में दर्जनों चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित कई प्रदेशों में चोरी करना कबूल किया है. थाना सेक्टर-39 की पुलिस ने चोरी किये गये लाखों रुपये मूल्य के आभूषण, नकदी, ताला तोड़ने का उपकरण बरामद किये.


चोरों के पास से लाखों रुपए कीमती जेवरात, नकदी जब्त


अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा क्षेत्र के विभिन्न घरों में चोरी की वारदातें हो रही थीं. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को रोकने के लिए थाना सेक्टर 39 थानाध्यक्ष की अगुवाई में एक टीम बनाई गई. सिंह ने बताया कि आज दोपहर सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सुरेंद्र, विक्रांत सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से नोएडा के सेक्टर 108 स्थित एक घर से चोरी किए गए लाखों रुपये कीमती जेवरात, 32 हजार रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किये गये.


Delhi News: अपने देश नहीं लौटना चाहती थी अमेरिकी युवती, तो रच डाला अपहरण का नाटक, केस दर्ज


कई राज्यों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है गिरोह


उन्होंने कहा कि पकड़े गए चोरों से गहन पूछताछ जारी है. बदमाशों के पास से चोरी के और सामान बरामद किये जाने की संभावना जताई जा रही है. रणविजय ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि  बदमाश इससे पहले गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और दिल्ली सहित कई प्रदेशों में चोरी की दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुके हैं.


Delhi News: दिल्ली पुलिस की खास पहल, FM से मिलेगा लोगों को लाइव ट्रैफिक अपडेट, जानें- कैसे मिलेगी जानकारी