Noida News: नोएडा में एक युवती पर उसके ही प्रेमी ने 14 जुलाई की शाम एसिड फेंक दिया. युवक को अपनी प्रेमिका पर शक था, इसलिए उसने एसिड फेंका दिया. मामला नोएडा फेस 3 थाने का है, जहां युवती पर एसिड फेंकने के मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. पुलिस 15 जुलाई यानी शुक्रवार को प्रेमी को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस पर ही हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया.


प्रेमी को था अपनी प्रेमिका पर शक
इस पूरे मामले में डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंद्र ने बताया कि यह पूरी घटना 14 जुलाई शाम की है. जिस युवक ने अपनी प्रेमिका पर एसिड फेंका उसका नाम विकास है और वो मूल रूप से बदायूं का रहने वाला है. वहीं युवती नोएडा के ममूरा की रहने वाली है. आरोपी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर ज्वलनशील बैटरी का पानी फेंक दिया, जिसके बाद युवती बुरी तरह झुलस गई. घायल युवती को अस्पताल भर्ती करवाया गया. आरोपी युवक और युवती पहले से ही परिचित थे और उसे अपनी प्रेमिका पर किसी दूसरे आदमी के साथ संबंध होने का शक था. इसी वजह से उसने प्रेमिका पर एसिड फेंक दिया.


Lulu Mall Lucknow: नमाज विवाद के बाद लुलु मॉल के भीतर लगा ये पोस्टर, जानें- क्या लिखा है?


आरोपी ने कबूली शादी की बात
डीसीपी ने बताया आरोपी विकास ने बताया कि वो 3 साल तक युवती के साथ मुंबई में रह चुका है और दोनों की कोर्ट मैरिज हो चुकी है. लेकिन पहले पुलिस को उनके प्रेम संबंध में होने की जानकारी मिली थी. अब वो दोनों पति पत्नी हैं या नहीं उसकी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं युवती को भी दिल्ली के सफदरजंग में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस और बदमाश के बीच सेक्टर-68 के मुठभेड़ हुई थी, जिसमें बदमाश ने पहले हमला किया फिर पुलिस ने आत्म सुरक्षा में गोली चलाई. गोली आरोपी के पैर में लगी है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस और बिना नम्बर प्लेट लगी यामाहा मोटरसाइकिल बरामद की है.


Pit Bull Dog Lucknow: मालकिन की जान लेने वाले पिटबुल डॉग को कहां रखा गया? लाइसेंस नहीं दिखा पाया मालिक