नोएडा. उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा (Noida) में पुलिस ने साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) करने वाले एक अन्तरराजीय गैंग का भंडाफोड़ किया है. यह गैंग फ्रॉड करके अब तक लोगों को करोड़ों की चपत लगा चुका था. पुलिस ने गैंग के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 7 पुरुष और 1 महिला शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों से 47 लाख 55 हजार रुपए बरामद किए हैं. 


नोएडा सेक्टर 58 की पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहली गिरफ्तारी अप्रैल 2021 को की गई थी. दरअसल गैंग ने एनटीपीसी के रिटायर्ड जनरल मैनेजर को साल 2017 से इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने को लेकर लगातार अलग-अलग नाम से कॉल की. इन्होंने पालिसी बेचने के नाम पर अब तक 1 करोड़ रुपए का फ्रॉड कर लिया था. जिसके बाद शख्स ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस को मामले की जांच के दौरान इस गैंग का पता लगा.


सिर्फ रिटायर्ड कर्मचारियों को बनाते हैं निशाना
नोएडा के डीसीपी राजेश ने बताया कि 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों ने साल 2017 से ही रिटायर्ड जनरल मैनेजर को फोन कर के उनके अकाउंट से अपने पर्सनल अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों से 47 लाख 55 हजार  रुपये , 4 कार, 1 हार्ले डेविडसन बाइक, 16  मोबाइल, 6 लैपटॉप और 85 आधार कार्ड समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने फ्रॉड करके जितनी भी संपत्ति बनाई है उसकी कुर्की की जाएगी.


गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह सिर्फ रिटायर्ड कर्मचारियों को ही टार्गेट कर के इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर फ्रॉड करके पैसे वसूलते हैं.


UP Assembly Election 2022: BJP-SP-BSP या Congress? Poll Of Polls में किसकी बन रही सरकार, सामने आए ये आंकड़े


Swami prasad maurya: मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य की पहली प्रतिक्रिया, बताई आगे की रणनीति