(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नोएडा में ताजिया जुलूस से पहले पुलिस का फ्लैग मार्च, अफसरों ने की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
Noida News: नोएडा पुलिस ने कहा कि गश्त के दौरान नोएडा क्षेत्र में ताजिया जुलूस (Tajia Procession) के लिए चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने को कहा.
Noida Police Flag March: नोएडा पुलिस 17 जुलाई को मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले ताजिया जुलूस के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों में जुट गई है. इस मौके पर शांति बनाए रखने के लिए नोएडा पुलिस ने सेक्टर एक में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही अफवाहों से सतर्क रहने को कहा.
गुरुवार (11 जुलाई) को ताजिया जुलूस निकलने से पहले सेक्टर एक के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की. इस अवसर पर पुलिस ने लोगों को गलत सूचना पर विश्वास न करने या ऐसा करने वालों को लेकर सचेत रहने का सुझाव सभी को दिया.
नोएडा पुलिस की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक अतिरिक्त डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस फ्लैग मार्च का आयोजन किया. इसका आयोजन ताजिया जुलूस से पहले सतर्कता लिहाज किया गया. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के नोएडा पुलिस को फ्लैग मार्च के लिए निर्देश दिए थे.
पुलिस को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश
दरअसल, मुहर्रम के अवसर पर पारंपरिक ताजिया जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ सेक्टर एक पुलिस गश्त में शामिल हुए. पुलिस ने कहा कि गश्त के दौरान नोएडा क्षेत्र में ताजिया जुलूस के लिए चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया गया. ये भी कहा कि इसके अतिरिक्त पुलिस इकाइयों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि सभी पीसीआर और पीआरवी वाहन सक्रिय रूप से गश्त करते रहें और संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की जाए.
बता दें कि 17 जुलाई को मुहर्रम है. यह मुस्लिम समुदाय का विशेष पर्व है, जिसे नव वर्ष के रूप में भी मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक मुहर्रम इस्लाम धर्म का पहला महीना होता है, जिसकी शुरुआत इस बार सात जुलाई 2024 से हो चुकी है. धार्मिक परंपरा के अनुसान मुहर्रम को बकरीद के 20 दिन बाद मनाया जाता है.
डीयू में मनुस्मृति पढ़ाने को लेकर हुआ विवाद तो क्या बोले वीसी योगेश सिंह?