Noida News: नोएडा बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास नेपाल की महिला का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
Crime News: अज्ञात महिला के शव के बारे में नोएडा के सेक्टर 39 थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला नेपाल देश की रहने वाली है.
Noida Crime News: उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन (Botanical Garden Metro station ) के पास लोकल पुलिस (Noida Police) को एक अज्ञात महिला का शव मिला है. नोएडा पुलिस के अनुसार महिला नेपाल की रहने वाली है. इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है.
नोएडा सेक्टर 39 के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली कि बोटैनिकल गार्डन के पास एक अज्ञात महिला ‘डिवाइडर’ पर बेहोशी की हालत में पड़ी है. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला नेपाल देश की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया की सहायता से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है. फिलहाल, नोएडा पुलिस ने नेपाली महिला के शव को पोस्टर्मम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के अनुसार पुलिस की टीम हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. पुलिस हर पहलू को ध्यान रखते हुए इस घटना की जांच कर रही है.
यमुना में अज्ञात शख्स का मिला शव
इस बीच नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में यमुना नदी में भी 40 वर्षीय एक अज्ञात पुरुष का शव सोमवार को मिला. नोएडा पुसिल प्रवक्ता ने बताया है कि यमुना नदी में 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.
दिल्ली के भीषण गर्मी में अग्नि कुंडों के बीच तपस्या करने वाले बाबा अनिल नाथ का क्या है राज?