Noida Police To Adopt EV: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पर्यावरण को लेकर बढ़ती चिंता के बीच नोएडा पुलिस ने गश्ती एवं अन्य कार्यों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इसके अलावा, पुलिस ने स्थानीय प्रशासन से 60 से अधिक वाहनों की जगह नये मॉडल वाले वाहनों का भी अनुरोध किया है. उनका कहना है कि ये गाड़ियां बहुत खराब स्थिति में हैं और उनके रखरखाव पर अबतक दो करोड़ रुपये से अधिक खर्च हो चुके हैं.


आयुक्त कार्यालय के पास फिलहाल करीब 400 गाड़ियां हैं, जिनमें आपात सेवा 112 से जुड़े वाहन भी शामिल हैं. जर्जर हो चुके 66 वाहनों की जगह नयी गाड़ियां मुहैया करने का स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया गया है. साथ ही राज्य सरकार से वाहनों के वर्तमान बेड़े के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग भी की गयी है.


Delhi News: एम्स में 63 साल की महिला के अंगदान से 4 लोगों को मिली नई जिंदगी, ब्रेन डेड घोषित हो चुकी थीं सामाजिक कार्यकर्ता


पुलिस आयुक्त ने कही ये बात


पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा कि बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने के प्रस्ताव पर संबंधित सरकारी निकायों के साथ चर्चा हुई है और अब उनकी मंजूरी का इंतजार है. नोएडा पुलिस के प्रमुख ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ इलेक्ट्रिक वाहन ही आगे की राह हैं और बतौर जिम्मेदार पुलिस बल हम कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने की दिशा में पीछे नहीं रहना चाहते. इलेक्ट्रिक वाहनों का शहरी क्षेत्रों में गश्ती के लिए उपयोग किया जाएगा तथा अन्य कार्यों में भी, जहां उपयुक्त समझा जाएगा, उनका इस्तेमाल किया जा सकता है.’’ उन्होंने कहा कि उनके विभाग ने स्थानीय नोएडा प्राधिकरण एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से उनके (प्राधिकरणों के) द्वारा करीब एक दशक पहले उपलब्ध कराये गए वाहनों की जगह नये वाहन देने का अनुरोध करते हुए उन्हें पत्र लिखा है.


Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपी पर दर्ज मुकदमा रद्द करने के लिए रखी खास शर्त, लड़कियों को होगा फायदा