Amanatullah Khan Property Attach: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानततुल्ला खान और बेटे पर कुर्की की तैयारी में नोएडा पुलिस जुट गई है. पुलिस की ओर से दोनों की संपत्ति कुर्क करने और उन पर इनाम घोषित करने का प्लानिंग की गई है. विधायक और उनके बेटे सहित तीन के खिलाफ NBW वारंट जारी है. नोएडा के पेट्रोल पंप पर मारपीट के मामले में विधायक और उनका बेटा फरार हैं. इसको लेकर नोएडा पुलिस ने गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया था.


तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस लगातार अमानतुल्लाह खान समेत उनके बेटे की तलाश में जुटी हुई है. नोएडा में एक पेट्रोल-पंप पर मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान उनके बेटे फरार चल रहे है. सूत्रों की माने तो अमानतुल्लाह खान की तरफ से हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई है. इसी बीच अब पुलिस भी विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है. जिसके तहत कुर्की की जा रही है. वहीं पुलिस की तरफ से जांच के दौरान धाराएं और बढ़ा दी गई है और गैर-जमानती वारंट भी जारी करवा लिया गया है.


विधायक और बेट की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
नोएडा पुलिस की तरफ से अब AAP विधायक अमानतुल्लाह खान उनके बेटे अनस और सहयोगी अबु बकर के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.इससे पहले नोएडा पुलिस कई बार विधायक अमानतुल्लाह खान के घर जा चुकी है. वहां पर कोई नहीं मिला. विधायक और उनके बेटे का फोन भी बंद आ रहा है. जिसकी वजह से पुलिस उनकी लोकेशन भी ट्रेस नहीं कर पा रही है. इस दौरान चर्चा ये भी है कि अमानतुल्लाह खान की तरफ पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में सरेंडर की अर्जी डालने की कोशिश भी जा रही है. हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि सरेंडर की अर्जी डाली जा चुकी है या नहीं.


यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल बोले, 'परसों मैं सरेंडर करूंगा, मुझे ये नहीं पता कि...'