Amanatullah Khan: अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस ने कई जगहों पर दी दबिश, जानें मामला
Amanatullah Khan Son: नोएडा पुलिस की टीमों ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान, उनके बेटे और एक अन्य की तलाश में दिल्ली के तीन ठिकानों पर दबिश दी पर वे नहीं मिले.
Amanatullah Khan News: दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर सात मई को सेल्समैन समेत अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट कर हत्या के प्रयास, लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर मंगलवार को दबिश दी.
पुलिस की टीमों ने विधायक अमानतुल्लाह खान, उनके बेटे और एक अन्य की तलाश में दिल्ली के तीन ठिकानों पर दबिश दी पर वे नहीं मिले. नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस से नोएडा के मुकदमे में नामजद आप विधायक, उनके बेटे और साथी अबू बकर के आपराधिक इतिहास की जानकारी मांगी है.
इस मामले में सोमवार को आप विधायक के प्रबंधक इकरार अहमद को फेस- वन पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस मामले में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धारा बढ़ाने के साथ ही आप विधायक अमानतुल्लाह, उनके बेटे अनस और अबू बकर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी अदालत से जारी करवाया है.
लोकेशन ढूंढ पाना हो रहा मुश्किल
पुलिस लिस सूत्रों के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान की लोकेशन ढूंढ पाना काफी मुश्किल हो रहा है. उसका आखिरी लोकेशन कुछ दिनों पहले दिल्ली के लुटियन जोन का मिला था. उसके बाद से उसका कुछ अता-पता नहीं चल रहा है. सूत्रों ने कहा कि यह भी पता चला है कि अमानतुल्लाह खान ने अपने साथ कोई भी फोन नहीं रखा है, जिसकी वजह से उसके लोकेशन का पता लगाने में काफी दिक्कत हो रही है. 11 मई को नोएडा पुलिस ने विधायक अमानतुल्लाह खान के ओखला स्थित आवास पर पहुंचकर नोटिस भी चस्पा किया है. यह नोटिस जांच के दौरान विवेचना में शामिल होने के लिए चस्पा किया गया है.
गौरतलब है कि थाना फेज-1 क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप पर 7 मई की सुबह के वक्त ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह के बेटे ने गाड़ियों की लाइन तोड़कर जल्दी ईंधन भरवाने की कोशिश की, जिस पर मौजूद पंपकर्मियों ने उसे रोका तो उसने मारपीट शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अमानतुल्लाह खान भी पहुंच गए, जिन्होंने वहां मौजूद लोगों को धमकाया.
ये भी पढ़ें- Delhi Weather Today: दिल्ली में बढ़ेगा गर्मी का सितम, पारा जाएगा 44 डिग्री के पार, झेलनी पड़ेगी खराब हवा की मार