NOIDA: दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर में पुलिस ने सिर्फ 10 घंटे में किडनैपिंग के एक मामले को सुलझा दिया. पुलिस ने किडनैप हुए बच्चे को बरामद कर उसके परिवार वालों को सौंप दिया.पांच बहनों के इकलौते भाई को वापस देख कर बच्चे कि बहनें फूट-फूट कर रो पड़ीं. दरअसल पुलिस ने 10 घंटे का एक बड़ा ऑपरेशन चलाया. इसके जरिए पुलिस आने किडनैपर्स का पर्दाफाश किया.पुलिस ने एनकाउंटर में एक बदमाश को मार गिराया और दो के पैरों में गोली लगी.बदमाशों ने बच्चे के परिवार से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. उनके कब्जे से 29 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस अधिकारी ने क्या बताया
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के इकोटेक क्षेत्र का है.वहां दो अक्टूबर को एक बच्चे कि किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया गया था.इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की. इसमें यह सामने आया कि किडनैपिंग और फिरौती मांगने वाला मुख्य आरोपी शिवम बच्चे के घर पर ड्राइवर रह चुका है.वह मूल रूप से बदायूं का रहने वाला है,वो ग्रेटर नोएडा में जिस बच्चे के घर काम करता था उसके पिता का नाम मेघ सिंह है.
पुलिस कि माने तो इससे पहले जब भी उन्हें जरूरत होती थी वो शिवम को काम के लिए बुला लिया करते थे.यही वजह है कि आरोपी को उनके घर के बारे में सारी जानकारी थी.आरोपियों ने बच्चे कि किडनैपिंग के बाद उसे सूरजपुर इलाके में रखा हुआ था.पुलिस ने बच्चे को बरामद करने के लिए ऑपरेशन चलाया. यह देखकर आरोपियों ने पुलिस पर हमला किया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए और मुख्य आरोपी शिवम और उसका साथ विशाल मौके से फरार हो गए.
पुलिस के साथ अपहरणकर्ताओं की मुठभेड़
पुलिस ने फरार अपराधियों की तलाश शुरू की.पुलिस ने जब उनको गिरफ्तार करने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके जिसके जवाब में पुलिस की दो गोली शिवम को लगी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बच्चे के बरामद होने के बाद देर शाम पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह अपनी टीम के साथ बच्चे के गांव लुक्सर गए. बच्चे की मां और उसकी बहनें पुलिस कमिश्नर को देख कर रोने लगीं.बच्चे कि बहनें को रोता देख पुलिस कमिश्नर ने भी बहुत प्यार से बच्चियों के आंसू पोछे.परिवार वालों ने नोएडा पुलिस और पुलिस अफसर आलोक सिंह का धन्यवाद किया. उनका कहना था कि आज उनकी वजह से ही उनके घर का चिराग रोशन हो पाया है.
ये भी पढ़ें
Delhi: एसिड की बिक्री नियम उल्लंघन पर दिल्ली महिला आयोग सख्त, डिविजनल कमिश्नर को जारी किया नोटिस
दिल्ली में BSES को बिजली सब्सिडी देने के मामले में अनियमितता का आरोप, उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश