Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पुलिस और क्राइम रिस्पांस टीम को ड्रग्स के खिलाफ जारी मुहिम में बड़ी सफलता हाथ लगी है. नोएडा पुलिस ने 13 जून को गुप्ता सूचना के आधार पर 930 किलोग्राम गांजा जब्त कर नशे के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में जब्त गांजे की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है.
नोएडा पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि नोएडा में तीन लोगों को ट्रक में 800 किलोग्राम गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार किया. जबकि ग्रेटर नोएडा में दो लोगों को एक कार में 130 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ के साथ पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि नोएडा में जब्त गांजा 2,000 लीटर कीटनाशक के साथ छिपाकर रखा गया था, जिसे वे ओडिशा से ला रहे थे.
एक करोड़ की ई-सिगरेट जब्त
नोएडा के डीसीपी क्राइम के मुताबिक लोकल पुलिस और क्राइम रिस्पांस टीम ने संयुक्त अभियान में 1 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 2500 प्रतिबंधित ई-सिगरेट जब्त की. एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा के मुताबिक पुलिस ने तस्करों के कब्जे से एक कार भी जब्त किया है. इसका इस्तेमाल ट्रकों को सुरक्षा देने के लिए किया जाता था.
एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज
उन्होंने कहा कि ड्रग्स तस्करों की पहचान सुदामा चौधरी, अनीस और प्रवीण पासवान व अन्य के रूप में हुई है. गैंग लीडर सुदामा चौधरी ड्रग्स तस्करी मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. अनीस हरियाणा के नूंह का रहने वाला है. नोएडा सेक्टर 58 थाना पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ एनउीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की जांच जारी है.
'अगर युवाओं को देश में...', कुवैत में भारतीयों की मौत पर सौरभ भारद्वाज ने केंद्र पर साधा निशाना