Murder Case in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 20 जुलाई की दोपहर मिले शव का खुलासा हो गया है. दिल्ली निवासी 22 वर्षीय सचिन पत्नी के साथ नौकरी की तलाश में ग्रेटर नोएडा आया था. आरोप है कि दोस्तों ने ही सचिन की हत्या कर दी. मुख्य आरोपी सचिन की पत्नी से एकतरफा प्यार करता था. प्यार में दीवानगी की हद तक गए मुख्य आरोपी ने सचिन को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. गौतम ने दोस्तों के साथ मिलकर सचिन की हत्या कर दी. पुलिस ने सचिन का आधार कार्ड समेत वारदात में इस्तेमाल ईंट और बाइक बरामद कर लिया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सचिन हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया. 


कैसे हुई थी युवक की हत्या?


नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि 20 जुलाई की दोपहर थाना ईकोटेक को अटाई दादूपुर मार्ग में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. मामले की तफ्तीश के दौरान पता चला कि दिल्ली के रहनेवाले युवक का नाम सचिन है. दोस्त गौतम और फिरोज ने जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए सचिन को बुलाया और फिर सचिन लापता हो गया. एडीसीपी ने बताया कि हत्या में गौतम के साथ और दो और आरोपी शामिल हैं. दोनों की पहचान दीपक और प्रशांत के तौर पर हुई है. 


Noida Twin Tower News: ट्विन टावर में ब्लास्ट वाले दिन 10 घंटे के लिए बेघर होंगे 7 हजार लोग, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला


क्यों  कर दी दोस्ती की हत्या?


गौतम सचिन की पत्नी से एकतरफा प्यार करता था और फिरोज भी धीरे धीरे प्यार करने लगा. दोनों ने मिलकर सचिन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. गौतम और फिरोज ने दीपक और प्रशांत को भी शामिल कर लिया. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले सचिन को खूब शराब पिलाई. बेहोश होने पर सीमेंट की ईंट से छाती पर हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दनकौर निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी का साथ देने वाला फिरोज अभी फरार चल रहा है. 


सोशल मीडिया पर मिले दोनों


जांच में खुलासा हुआ कि सचिन की मुलाकात असम की रहने वाली युवती से सोशल मीडिया पर हुई थी. दोनों के बीच प्यार गहरा हो गया और  एक महीने पहले शादी कर ली. शादी के बाद सचिन लुसकर गांव के पास पत्नी के साथ रहने लगा था.


Arvind Kejriwal Singapore Visit: सिंगापुर दौरा रद्द होने पर आया केजरीवाल का पहला रिएक्शन, जानें- क्या बोले दिल्ली के मुख्यमंत्री