Noida News: फर्जी दरोगा बनकर महबूबा पर झाड़ रहा था रौब, आशिकी ने पहुंचाया हवालात
नोएडा पुलिस को फर्जी दरोगा के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची जहां आरोपी ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया था. फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया.
आपने अबतक मजनू लैला की कई कहानियां सुनी होंगी. आशिकी में लोगों के कुछ कर गुजर जाने के किस्से भी देखे होंगे. ऐसे ही एक आरोपी को नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गिरफ्तार किया है जो अपनी महबूबा पर रौब झाड़ने के लिए फर्जी दरोगा बनकर घूम रहा था. पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया वो दिल्ली पुलिस की वर्दी में था और खुद को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का असिटेंट सब इंस्पेक्टर बता रहा था.
मौके पर पहुंच गई पुलिस
दरअसल नोएडा पुलिस को फर्जी दरोगा के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां आरोपी ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया और अब युवक को कोर्ट ने पेश किया जाएगा. दरअसल आरोपी दिल्ली पुलिस का फर्जी दरोगा बनकर अपनी महबूबा पर रौब झाड़ रहा था.
प्रेमिका पर रौब झाड़ रहा था
इस मामले में नोएडा के एसीपी रजनीश ने बताया कि नोएडा फेस 1 पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स को सेक्टर 15 के एक होटल के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसने दिल्ली पुलिस की वर्दी पहन रखी है और पुलिस की वर्दी में वो अपनी प्रेमिका और आस पास मौजूद लोगों पर रौब झाड़ रहा है.
UP Budget 2022: योगी सरकार के बजट पर आई अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
कैसे पकड़ा गया
युवक की हरकतों को देखकर वहां मौजूद लोगों को शक हुआ कि यह असली नहीं बल्कि फर्जी दरोगा है जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि युवक दिल्ली पुलिस का फर्जी दरोगा बनकर घूम रहा है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी ने क्या बताया
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस वालों ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि, उसका नाम राहुल शर्मा है और वह पानीपत हरियाणा का रहने वाला है. वह अपनी महबूबा पर रौब झाड़ने के लिए नकली दारोगा बनकर घूम रहा था. यही वजह थी कि वह दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर नोएडा आया था.
फर्जी आई कार्ड लेकर घूम रहा था
दरअसल आरोपी नोएडा के सेक्टर 15 में बने एक होटल में रुका था और उसने अपनी महबूबा को भी वहीं मिलने के लिए बुलाया हुआ था. वहीं छान बीन में पुलिस ने उसके पास से दिल्ली पुलिस की 2 वर्दी और फर्जी आईकार्ड बरामद किया.
Delhi News: दिल्ली HC ने शरजील इमाम को अंतरिम जमानत के लिए निचली अदालत जाने की दी मंजूरी