Noida News: क्या नोएडा (Noida) अब लग्जरी होम (Luxury Home) की मांग किफायती घरों की तुलना में बढ़ी है? यहां लोग 1.5 करोड़ से अधिक कीमत वाले घर खरीदने में रुचि ले रहे हैं. ताजा आंकड़े को देखें तो इसी ओर इशारा कर रहा है. बताया जा रहा है कि नोएडा और एनसीआर के अन्य शहरों में 2024 की पहली तिमाही में 15 हजार से अधिक घर बिके, जिनमें 39 प्रतिशत घर लग्जरी कैटिगरी थे. 


पूरे देश की बात करें तो सात सबसे बड़े शहरों में इस अवधि में 1.30 लाख घर बिके हैं, जिनमें से 21 प्रतिशत मांग उन घरों की रही है, जिनकी कीमत 1.5 करोड़ से अधिक थी. एनारॉक की ताजा रिपोर्ट में इन आंकड़ों का खुलासा हुआ है. इसमें लग्जरी मकान या फ्लैट खरीदने के पीछे की वजहों को भी बताया गया है. हालांकि, पांच साल 2019 में बेचे गए घरों में 44 प्रतिशत किफायती घर थे.  


किफायती घरों की क्या है स्थिति?
रिपोर्ट से पता चलता है कि कोविड के बाद लोग लग्जरी घरों को खरीदने में ज्यादा रुचि ले रहे हैं. दरअसल, जमीन की कीमत बढ़ने से लोगों को किफायती आवासीय परियोजनाएं आर्थिक रूप से व्यवहारिक नहीं लग रहीं. पहली तिमाही में देश में करीब 28 हजार लग्जरी घर खरीदे गए हैं. वहीं, एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी बताते हैं कि जनवरी से मार्च के बीच 26 हजार से अधिक किफायती घर बेचे गए हैं, जो सात बड़े शहरों में हुई बिक्री का 20 प्रतिशत है.


आखिर क्यों खरीद रहे लोग लग्जरी होम?
वहीं बिल्डिंग बनाने के काम में जुटे डेवलपर्स कहते हैं कि बीते कुछ समय से लोग बड़े और लग्जरी घर खरीदने में ज्यादा रुचि ले रहे हैं. कोरोना वायरस के बाद उपजी स्थिति के कारण लोगों को यह लगने लगा कि उन्हें बड़े घर की जरूरत है. क्योंकि, वर्क फ्रॉम होम के सिचुएशन में उन्हें एक अलग कमरे की आवश्यकता होती है. 


ये भी पढ़ें'सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने बुलाई पुलिस', कपिल मिश्रा का दावा