Noida Accident: नोएडा में मोमोज स्टॉल पर चढ़ी बस- हादसे में 1 की मौत, 1 गंभीर रुप से जख्मी
Noida Bus Accident: पुलिस के मुताबिक ये सड़क दुर्घटना मंगलवार की शाम नोएडा के सेक्टर 118 स्थित श्रीराम अपार्टमेंट के पास हुई. बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और फिर बस मोमोज स्टॉल पर चढ़ गई.
Noida Road Accident News: नोएडा में मंगलवार (11 जून) को सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर ने अचानक कंट्रोल खो दिया और गाड़ी एक मोमो स्टॉल पर चढ़ गई और फिर एक रेसिडेंशियल सोसायटी की दीवार से टकरा गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि एक दूसरा व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया.
पुलिस के मुताबिक ये सड़क दुर्घटना मंगलवार की शाम करीब 6.54 बजे नोएडा के सेक्टर 118 स्थित श्रीराम अपार्टमेंट के पास हुई. नोएडा के पुलिस डिप्टी कमिश्नर विद्या सागर मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा, ''बस नोएडा सेक्टर 115 से सेक्टर 118 की ओर जा रही थी, तभी ड्राइवर ने श्रीराम अपार्टमेंट के पास मोड़ पर नियंत्रण खो दिया.''
नोएडा में बस से कुचलकर 1 की मौत
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने आगे बताया, ''कंट्रोल खोने के बाद बस सड़क किनारे एक फुड स्टॉल वाली ठेला गाड़ी से टकरा गई, और फिर उसके ठीक पीछे सोसायटी की चारदीवारी से टकरा गई. दो व्यक्ति जो ठेले पर मोमोज़ बेच रहे थे, बस की चपेट में आ गए और पहिये के नीचे कुचले गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची.''
हादसे के बाद बस का ड्राइवर हुआ फरार
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचना दीपक (30) के रुप में की गई है. जबकि घायल सुशील (18) को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सुशील और दीपक नेपाल के मूल निवासी हैं और वर्तमान में सोरखा में किराए के मकान में रह रहे थे. शाम करीब 7.10 बजे जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बस का ड्राइवर और यात्री मौके से भाग गए थे और बस खाली पाई गई.
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि बस एक फैक्टरी के कर्मचारियों को लेकर जा रही थी. फिलहाल पुलिस बस ड्राइवर का पता लगा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर मोमोज ठेला मालिक भगत सिंह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को मृतक और जख्मी युवक के संबंध में कई जानकारी दी.
ये भी पढ़ें:
नाबालिग ने मजाक में किया ऐसा काम, दिल्ली से टोरंटो तक मच गया हड़कंप, जानिए मामला