Noida Road Accident: नोएडा में तेज रफ्तार BMW कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो की मौत, 3 घायल
Noida Car Accident: नोएडा में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार की चपेट में आने से ई-रिक्शा सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
![Noida Road Accident: नोएडा में तेज रफ्तार BMW कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो की मौत, 3 घायल Noida Road Accident BMW car hits e-rickshaw 2 People Died and 3 injured Noida Road Accident: नोएडा में तेज रफ्तार BMW कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो की मौत, 3 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/6880dc3ac939171b000544bbc2839c1e1715830128676743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Car And E-Rickshaw Accident: दिल्ली से सटे नोएडा में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. एक बीएमडब्ल्यू कार ने ई- रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी बीएमडब्ल्यू चालक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 33 के पास सुबह करीब 6 बजे हादसा हुआ. बीएमडब्ल्यू कार तेज रफ्तार में थी, जिसके बाद ई- रिक्शा को जोरदार टक्कर लगी. इससे ई-रिक्शा में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ग्रेटर नोएडा में 2 कैंटरों की भिड़ंत
दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ. ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर 2 कैंटर आपस में टकरा गए, जिससे एक हेल्पर की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोपी कैंटर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मृतक जितेंद्र के बेटे कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता ट्रांसपोर्ट की कैंटर गाड़ी में हेल्पर का काम करते थे. बुधवार को एटा से हार्डवेयर का सामान नोएडा ले जाया जा रहा था. इस दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रहे एक कैंटर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रहा कैंटर उससे टकरा गया. इस दौरान हेल्पर के तौर पर कैंटर में सवार उसके पिता जितेंद्र को गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं आगे चल कैंटर चालक फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: न सिस्टम, न सरकार, कूड़े के पहाड़ के आगे दिल्ली में सब बौने?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)