Noida Route Diversion: दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को 2 दिन करना होगा परेशानी का सामना, जानिए क्या है वजह
Noida Route Diversion: बीते 5 दिनों से टावर में विस्फोटक लगाने का काम भी जारी है. ट्विन टावर को गिराने के लिए 28 अगस्त को अंतिम ब्लास्ट किया जाएगा. इससे पहले 25 अगस्त को एक रिहर्सल भी होगा.
Noida Route Diversion: अगर आप दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. क्योंकि, एनसीआर में रहने वाले लोगों को 2 दिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. 25 और 28 अगस्त के दिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने वाले कुछ रास्ते लगभग पूरे दिन के लिए बंद होने वाले हैं. दरअसल इसकी वजह सुपर ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) का ध्वस्तीकरण है. माना जा रहा है कि 28 अगस्त को दोनों टावर को गिराया जाएगा और 25 अगस्त के दिन धमाके का रिहर्सल किया जाएगा.
यही वजह है कि इन दोनों दिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा जाने वाले रास्तों पर भी असर देखने को मिलेगा. ट्विन टावर में विस्फोटक लगाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. बीते 5 दिनों से टावर में विस्फोटक लगाने का काम भी जारी है. ट्विन टावर को गिराने के लिए 28 अगस्त को अंतिम ब्लास्ट किया जाएगा. इससे पहले 25 अगस्त को एक रिहर्सल भी होगा. इन दोनों के मद्देनजर टावर के आस-पास की 4 सड़कें जो ग्रेटर नोएडा और नोएडा जाती हैं, उन्हें पूरे दिन के लिए बंद किया जाएगा.
23 अगस्त तक तैयार कर लिया जाएगा खाका
इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस प्लान भी तैयार कर रही है, जिसका खाका 23 अगस्त तक तैयार कर लिया जाएगा. फिलहाल बन रहे प्लान के मुताबिक रिहर्सल ब्लास्ट वाले दिन और अंतिम ब्लास्ट वाले दिन दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाली ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. इसे महामाया फ्लाई ओवर से होते हुए सेक्टर 37, इसके बाद शशि चौक से सिटी सेंटर होते हुए फेस टू से निकाला जाएगा. वहीं जो ट्रैफिक परी चौक की तरफ से आ रहा होगा, उसे जेपी अस्पताल से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा. इसके अलावा दोनों ही दिन शहर में जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Delhi News: रोहिंग्या मुद्दे पर गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर उठाए सवाल, कहा- वो घिनौनी राजनीति करते हैं, शर्म आनी चाहिए
पूरे दिन बंद रहेंगी टावर के आस-पास की सड़कें
ट्रैफिक रूट डायवर्सन को लेकर डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने बताया कि रिहर्सल ब्लास्ट और अंतिम ब्लास्ट के दिन नोएडा एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां जाना प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि, यह कितनी देर के लिए होगा, इस पर अभी प्लान बनाया जा रहा है. वहीं टावर के आस-पास जितने भी सड़कें हैं, वह पूरे दिन के लिए बंद रहेगी. डीसीपी ने बताया कि रिहर्सल ब्लास्ट से पहले ट्रैफिक पुलिस अपना रूट प्लान लोगों के साथ शेयर कर देगी, जिससे लोगों को भी परेशानी ना हो.
5 दिनों से जारी है टावर में विस्फोटक लगाने का काम
आपको बता दें कि ट्विन टावर में विस्फोटक लगने का काम भी काफी तेजी से किया जा रहा है. बीते 5 दिनों में दोनों टावर में विस्फोटक लगाने का काम गति पकड़ चुका है. टावर में विस्फोटक लगाने को लेकर इसे गिराने वाली एजेंसी एडिफिस इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट हेड उत्कर्ष मेहता ने बताया ट्विन टावर में रोजाना सुबह 6:30 बजे से बारूद लगने का काम शुरू हो जाता है और यह सूर्यास्त तक लगाया जा रहा है. पुलिस कि निगरानी में पलवल से विस्फोटक पदार्थ लाया जाता है और जो भी विस्फोटक बच जाता है, उसे रोजाना शाम में पलवल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- PM2.5 Report: दिल्ली में एक लाख में 106 मौत की वजह प्रदूषण, डराने वाले हैं 2019 के आंकड़े