Paper Bottle: 100 फीसदी कागज से बनाई गई ऐसी बोतल जिसका नौ महीने तक कर सकते हैं इस्तेमाल, जानें कीमत
Paper bottle: देश-दुनिया में सबसे ज्यादा प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल होता है. नोएडा की रहने वाली समीक्षा गनेरीवाल ने पेपर से एक बोतल बनाया है. इस बोतल में आप पानी और जूस दोनों ही स्टोर कर सकते हैं.
Noida News: देश और दुनिया में अक्सर हम अपने घरों में प्लास्टिक की बोतल का ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस बोतल से हमारे पर्यावरण को काफी नुकसान होता है. प्लास्टिक सस्ता होने की वजह से ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. यही वजह है कि लोग भी दूसरे धातु से बनी बोतल की जगह प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर कोई आपसे यह कहे कि आप पानी पीने के लिए कागज की बोतल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो आप चौंक जाएंगे. अब तक तो आपने शैंपू-कंडीशनर वगैरह में कागज की बोतल का इस्तेमाल होते हुए देखा होगा लेकिन अब शायद आप कागज के बोतल में पानी भी पी सकेंगे.
कागज की बोतल के कई फायदे
दरअसल कागज की बोतल के कई फायदे हैं क्योंकि इस बोतल को इस्तेमाल के बाद आसानी से पर्यावरण में ही मिलाया जा सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह बोतल मिलेगी कहां. ऐसी ही एक बोतल बनाई है नोएडा की रहने वाली समीक्षा गनेरीवाल ने इस बोतल के लिए पेटेंट का आवेदन किया है. जल्द ही बाजारों में यह बोतल आपको मिलने लगेगी. इस बोतल में आप पानी और जूस दोनों ही स्टोर कर सकते हैं.
यह बोतल क्यों होगी अलग
बोतल को बनाने वाली समीक्षा एमबीए करने के बाद नौकरी कर रही थी. वह लंबे समय से प्लास्टिक के बदले किस चीज का इस्तेमाल करके पर्यावरण को बचाया जा सकता है इस पर ही काम कर रही थी. उन्होंने सोचा कि कुछ ऐसा बनाया जाए जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके और फिर बनकर आई यह बोतल जिसमें पानी और जूस को रखा जा सकता है. यह बोतल बेहद खास है क्योंकि यह 100 फीसदी कागज से तैयार की गई है.
100 फीसदी कागज से बनी है बोतल
अब तक बाजार में जितनी भी बोतल जो कागज की होती है उनका इस्तेमाल होता है. उसमें कागज के साथ प्लास्टिक की परत होती है. समीक्षा ने बताया कि उनकी बोतल 100 फीसदी कागज से बनाई गई है. इसमें बिल्कुल भी प्लास्टिक नहीं मिलाया गया है. यह गले नहीं इसके लिए इसमें स्टार्च मिलाकर बनाया जाता है जिससे यह जूस या कोई भी तरल पदार्थ डालने के बाद गलती नहीं है.
9 महीने होगी कागज के बोतल की लाइफ
कागज की बनी हुई यह बोतल पूरी तरह से प्राकृतिक होगी. इतना ही नहीं इस बोतल का जो ढक्कन होगा वह भी कागज से ही बनता है. वहीं बोतल 9 महीने तक इस्तेमाल की जा सकती है और अगर यह खराब भी हो जाए तो आप इसे अपने घर के गमले में दबा सकते हैं. वहीं अगर अभी इसकी कीमत को लेकर बात की जाए तो फिलहाल यह एक बोतल 19 रुपए में बनकर तैयार होती है. इतने में ही प्लास्टिक की बोतल भी तैयार होती है. हालांकि समीक्षा ने बताया कि फिलहाल इसकी कीमत को और कम करने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-