Noida: स्कूल टीचर ने कटवा दिए छात्रों के बाल, अभिभावकों ने मचाया हंगामा तो पहुंची पुलिस, सामने आई ये वजह
Noida School News: नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि स्कूल टीचर ने अनुशासन के नाम पर 12 छात्रों के बाल मर्जी के खिलाफ कटवा दिए. इस घटना का छात्रों के अभिभावकों ने भारी विरोध किया.

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के एक चर्चित स्कूल से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक निजी स्कूल में अनुशासन में नाम पर हुई इस कार्रवाई की सोशल मीडिया पर लोग खूब पढ़ रहे हैं. दरअसल, नोएडा के एक निजी स्कूल प्रबंधन ने एक शिक्षिका को लगभग 12 छात्रों के माता-पिता के विरोध पर बर्खास्त कर दिया. इसके पीछे की वजह यह है कि स्कूल की शिक्षिका ने बच्चों के बाल उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत काट दिए. इस घटना की पुष्टि लोकल पुलिस ने की है.
यह घटना दो दिन यानि बुधवार की है. नोएडा के सेक्टर 168 स्थित स्कूल की एक शिक्षिका के इस काम से नाराज अभिभावक गुरुवार को स्कूल पहुंच गए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. एक दर्जन के जबरदस्त विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद स्थानीय एक्सप्रेस-वे पुलिस थाने के अधिकारी शांति इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे थे. स्कूल प्रबंधन और करीब 12 छात्रों के अभिभावकों ने मामले पर बातचीत की. इसके बाद स्कूल ने शिक्षिका की सेवाओं को तुरंत समाप्त करने का फैसला किया.
अनुशासन के नाम पर बाल काटना जायज नहीं
स्कूल की शिक्षिका ने आखिर छात्रों के बाल क्यों काटे, इसके जवाब में एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि वह स्कूल की अनुशासन प्रभारी थीं. कई दिनों से वह छात्रों से अपने बाल कटवाने के लिए कह रही थीं, लेकिन उनके कहने का कोई फायदा नहीं हुआ. शिक्षिका ने उन्हें अनुशासित करने के लिए खुद ही उनके बाल काट दिए, न तो छात्रों को अच्छा लगा न ही उनके अभिभावकों को. अभिभावकों का कहना था कि ऐसा शिक्षिका ने अनुशासन के नाम पर छात्रों को जलील करने का काम किया है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: बीजेपी ने जलभराव के मुद्दे पर AAP को नींद से जगाया, कहा- 'केजरीवाल थोड़ा इधर भी ध्यान दे लो'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

