Amity University Viral Video: दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा के सेक्टर 125 (Noida Sector 125) स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने सरेआम गुंडागर्दी और दबंगई का एक वीडियो सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने मिल कर एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर डाली. इस दौरान राहगीर और वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. हालांकि, इस दौरान मौके पर मौजूद दो सुरक्षाकर्मी और एक युवती पीट रहे युवक को बचाने के लिए आगे आए, लेकिन आरोपियों ने दोनों सुरक्षाकर्मियों को धक्का मारकर किनारे कर दिया. साथ ही युवती के साथ भी अभद्रता की गई. इस बीच किसी ने वारदात को मोबाइल के कैमरे में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद से युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं. उसी समय आस-पास मौजूद 12 से ज्यादा लोग मिलकर एक युवक को गिरा कर लात-जूतों और बेल्ट से पीटना शुरू कर देते हैं. इसी दौरान जमीन पर गिरे हुए युवक को बचाने की कोशिश एक युवती ने की, लेकिन गुंडे उसकी परवाह किए बिना युवक की पिटाई करते रहे. इसे देख कर वहां पास ही मौजूद सुरक्षाकर्मी भी मदद के लिए पहुंचे, लेकिन वो फिर भी युवक की पिटाई करते रहे.


वायरल वीडियो का नोएडा पुलिस ने लिया संज्ञान


यह झगड़ा-मारपीट किस कारण हुई, इसका पता नहीं चल पाया है. इस मारपीट का वीडियो बना कर किसी ने सोशल मीडिया डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया. वायरल हो रहे वीडियो पर सेक्टर 126 थाने की पुलिस ने स्वत: ही संज्ञान लिया और इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


आरोपियों की पहचान की कोशिश में जुटी पुलिस


नोएडा जोन के एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि इस संबंध में कोई भी शिकायत थाने पर नहीं दर्ज कराई गई है.  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना सेक्टर 126 पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वीडियो के आधार पर मारपीट कर रहे आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद जल्दी ही उन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election 2023: क्या एमसीडी में होगा इस बार 'खेला', BJP नेता रेखा गुप्ता ने सदन में AAP नेताओं से कही थी ये बात