Noida Fire News: नोएडा के फेज-वन थाना क्षेत्र के सेक्टर चार स्थित एक कोचिंग सेंटर में रविवार शाम भीषण आग लग गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल विभाग के अधिकारी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंची. आग इतनी भयंकर थी कि करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग में फंसे कुछ लोगों को दमकल कर्मियों ने सकुशल बाहर निकाल लिया. ऐसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे सेक्टर चार स्थित एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई. चौबे ने बताया कि कोचिंग सेंटर की चार मंजिला इमारत है और आग इसके भूतल पर लगी. लकड़ी का फर्नीचर मौजूद होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची.
शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका
सीएफओ ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि रविवार को कोचिंग सेंटर में छुट्टी होने के कारण वहां बच्चे पढ़ने के लिए नहीं आए थे जिसकी वजह से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. अधिकारी ने बताया कि कोचिंग सेंटर के प्रथम तल पर तीन लोग काम कर रहे थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हालांकि आग लगने से काफी सामान जल कर राख हो गया. आग लगने की लगने की मुख्य वजह सामने नहीं आई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि कोचिंग सेंटर में यह आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी.
ये भी पढ़ें: Delhi Mcd Mayor Election 2023: तीसरी बार टला मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव