Noida News: अगर आप बैचलर है और नोएडा (Noida) में घर लेने की सोच रहे हैं तो अब कुछ नियम है जिनको मानने के बाद ही आपको किराए पर घर मिल सकेगा. यह फैसला नोएडा के सेक्टर-52 के अरावली अपार्टमेंट्स की आरडब्ल्यूए (RWA) ने लिया है. इसके बाद अब बैचलर्स को किराए पर घर मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इसके मद्देनजर आरडब्ल्यूए ने पूरी सोसाइटी में एक सर्कुलर भी जारी किया गया है. अब इसका सीधा असर उन लोगों पर पड़ सकता है जो किराए पर घर लेने वाले हैं.


आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने दी जानकारी
इसको लेकर अरावली अपार्टमेंट्स के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ओपी यादव ने एबीपी न्यूज को बताया कि आरडब्ल्यूए ने लोगों कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के कुछ दिन बाद गोवा पुलिस नोएडा में बने सोनाली फोगाट के घर पर जांच करने आई थी, जबकि यह पूरा मामला गोवा का था.


सोनाली फोगाट के अलावा इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए है जिससे वहां रहने वाले लोगों को डर रहता है. इसको देखते हुए सोसाइटी में यह नियम बनाया गया है कि जो भी बैचलर्स सोसाइटी में रहने आएगा उन सबका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर हो. इसके अलावा आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ओपी यादव बताते हैं कि आरडब्ल्यूए ब्रोकर का भी डाटा अपडेट करेगी जिससे किराए पर घर लेने वाले और उसे दिलवाने वाले दोनों की जानकारी हो.


कैसे होगा वेरिफिकेशन?
आपको बता दें कि सोसाइटी में रहने के लिए अब लोगों को क्या करना होगा. आरडब्ल्यूए की ओर से जारी सर्कुलेशन में यह साफ किया गया है कि पुलिस वेरिफिकेशन बहुत जरूरी है. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि वेरिफिकेशन की एक कॉपी ब्रोकर, इसके अलावा एक कॉपी पुलिस और एक कॉपी आरडब्ल्यूए को देना होगा.


इससे अगर भविष्य में कोई दिक्कत होती है तो पुलिस आरडब्ल्यूए कि मदद ले सके और आरडब्ल्यूए के पास भी पूरी जानकारी हो. वहीं अगर कोई भी किरायेदार पुलिस का वेरिफिकेशन करवाना चाहता है तो आसानी से नोएडा पुलिस की वेबसाइट noidapolice.com पर लॉगिन करके वेरिफिकेशन करवा सकता है.


ये भी पढ़ें-



Gurugram: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गाड़ी खराब होने से थमी रफ्तार, लंबा जाम लगने से लोगों को हुई भारी परेशानी


Waqf Board Controversy: दिल्ली में वक्फ बोर्ड को लेकर क्या विवाद है? अमानतुल्लाह खान से क्या है इसका कनेक्शन, यहां जानें पूरी जानकारी