Noida Authority: किसी भी रोड पर यू-टर्न को बनाने में एक करोड़ रुपये की लागत कैसे आ सकती है? ये सवाल सोशल मीडिया पर पूछे जा रहे हैं. दरअसल ज्यादा से ज्यादा सड़क के बीच डिवाइडर को तोड़कर प्लास्टर पेंटिंग के साथ उसके काम को कुछ लाख रुपये में भी पूरा किया जा सकता है, लेकिन नोएडा सेक्टर 67-70 में एक हैरान करने वाला ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां पर सड़क के बीच में बने एक यू-टर्न को पूरा करने में 99.71 लाख यानी लगभग 1 करोड़ रुपये का खर्च बताया जा रहा है. इस बात की जानकारी पर खुद नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी (Ritu Maheshwari) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके मुहर लगाई गई है.


इसके बाद ट्विटर यूजर्स की ओर से इसकी काफी आलोचना की जा रही है और विभाग के इतने महंगे प्रोजेक्ट के लिए जमकर तंज कसा जा रहा है. नोएडा सेक्टर 67-70 की सड़क के बीच में बने इस यू-टर्न को पूरा करने में 99.7 लाख यानी लगभग 1 करोड रुपये का खर्च लगा है. नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा, "99.71 लाख रुपये की परियोजना लागत से सेक्टर 67-70 की सड़क पर एक नए यू-टर्न का निर्माण किया गया है. यह यातायात में देरी को कम करेगा, कम स्टॉप सुनिश्चित करेगा और यातायात में वाहनों की भीड़ को कम करेगा. यह लोगों की समय बचाने में मदद करेगा."



'यू-टर्न में गोल्ड लगा है क्या?'


इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने नोएडा अथॉरिटी और जिम्मेदार विभाग को जमकर ट्रोल किया. ट्विटर यूजर सिद्धार्थ ने तंज कसते हुए कहा कि क्या इस यू-टर्न में गोल्ड लगे हैं? इसके अलावा अन्य यूजर समीर ने भी इस पर ट्रोल करते हुए कहा कि एक यू-टर्न को बनाने में 99.7 लाख रुपये लगाए गए, क्या यह टाइटैनियम से बना है? इसके अलावा लोगों ने इस यू-टर्न निर्माण को लेकर ठेकेदार और जिम्मेदार विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया और कहा कि कम लागत में भी इस यू-टर्न को तैयार किया जा सकता था.


ये भी पढ़ें- Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन आए कोरोना के 400 से ज्यादा मामले, एक मरीज की मौत, संक्रमण दर 16 प्रतिशत के पार