Noida: सोसायटी के पास से गुजर रहे भारी वाहन से दुर्घटना की आशंका, शिकायत पर अब तक कार्रवाई नहीं
Noida News: नोएडा की दो सोसायटी में लोग इन दिनों निर्माण स्थल से उड़ती धूल के कारण लोग परेशान हैं. निर्माण से जुड़े मटीरियल लाने वाले वाहनों के कारण भी लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है.
Delhi NCR News: नोएडा सेक्टर-75 में कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य के कारण हजारों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कॉम्प्लेक्स के निर्माण सामग्री का धर्मकांटा और वेयरहाउस अवैध रूप से संचालित हो रहा है जिससे यहां पर हर रोज बड़ी-बड़ी मालवाहक गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है इससे ना केवल दुर्घटना का डर है बल्कि प्रदूषण भी फैला रहा है. वह भी ऐसे समय में जब दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है.
यह कॉम्प्लेक्स सेक्टर 75 के इंडोसम और जेएम एरोमा सोसायटी के सामने बन रहा है. हर दिन बड़े-बड़े वाहनों के आना से आम लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है. लोगों को किसी दुर्घटना का भी डर सता रहा है. 23 अक्टूबर को ही एक ट्रेलर RMC ( रेडीमेड मिक्स कंक्रीट ) लेकर जाते वक्त मोड़ पर पलट गया जिसके नीचे गाड़ियां दब गई थीं. बड़ी मुश्किल से लोगों को घायल होने से बचाया जा सका.
GRAP का भी हो रहा उल्लंघन, स्कूली बच्चों की जिंदगी पर संकट
सुबह के वक्त लगभग सभी स्कूलों के बच्चे यहां बस पकड़ने के लिए खड़े होते हैं जिनकी जान को इन बड़े वाहनों से बचाना भी एक चुनौती है. प्रदूषण को रोकने के लिए GRAP फेज-2 को लागू किया गया है लेकिन इसका उल्लंघन हो रहा है. यह सब कुछ नोएडा अथॉरिटी प्रशासन के सामने हो रहा है.
स्थानीय लोगों ने थाने में कराई शिकायत, कार्रवाई का इंतजार
कई बार सम्बंधित एजेंसियों को सोशल मीडिया और मेल द्वारा शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों को सांस सम्बब्धित समस्याएं हो रही हैं. बीमार लोगों के लिए वायु प्रदूषण संकट पैदा कर रहा है. दोनों सोसाइटी के निवासियों ने 27 अक्टूबर की रात में सेक्टर 113 थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में पटाखा बैन करने के फैसले पर अरविंद केजरीवाल बोले- 'इसमें हिंदू-मुस्लिम जैसा कुछ...'