Noida News: दिल्ली से सटे नोएडा के सिक्का कर्णम सोसाइटी में कुछ लोगों के लिफ्ट में फंसने की घटना सामना आई है. सोसाइटी की लिफ्ट अचानक से बंद हो गई. इस दौरान लिफ्ट में दो महिलाओं सहित कुछ और लोग मौजूद थे. आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक लोग लिफ्ट में फंसे रहे. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. लिफ्ट में फंसे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी.


वहीं लिफ्ट में फंसे एक व्यक्ति ने इसका वीडियो भी बना लिया. वीडियों में शख्स कह रहा है कि मेंटेनेंस टीम की तरफ से उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. लिफ्ट में आधे घंटे से ज्यादा समय हो गया है. उनके साथ लिफ्ट में एक मरीज भी मौजूद है, जिसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. हालांकि, लगभग आधे गंटे के बाद लोगों को बाहर निकाल लिया गया.


इससे पहले निराला स्टेट सोसाइटी में भी लिफ्ट फंसने का मामला सामने आया था. तब लिफ्ट में एक बुजुर्ग महिला और एक दो साल का मासूम घंटों फंसे रहे. बड़ी मुश्किल से दोनों को लिफ्ट से बाहर निकाला गया था.




पारस टिएरा सोसाइटी में लिफ्ट का ब्रेक हो गया था फेल



बता दें कि बीते 12 मई को भी नोएडा की एक हाई राइज सोसाइटी में एक लिफ्ट नियंत्रण से बाहर होने के बाद सीधे 25वीं मंजिल पर जाकर छत तोड़ने के बाद ही रुकी. तब हादसे में तीन लोग घायल हो गए थे. गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोटे नहीं आईं. घटना नोएडा की पारस टिएरा सोसाइटी के टावर-5 की थी.


लोगों का आरोप था कि कई बार कहने के बाद भी लिफ्ट की मरम्मत नहीं कराई गई, सोसाइटी के निवासियों के मुताबिक, लिफ्ट चौथी मंजिल पर खराब हो गई थी और लोग बाहर निकलने लगे थे. इसी बीच लिफ्ट अनियंत्रित होकर तेजी से ऊपर उठने लगी. आखिरकार लिफ्ट ने सबसे ऊपरी मंजिल की छत को तोड़ दिया. इस दुर्घटना के समय लिफ्ट में तीन लोग सवार थे.