Noida News: अब तक आपने शायद ही कहीं सुना होगा कि स्ट्रीट डॉग को खाना देने पर आपको फाइन देना पड़ेगा, लेकिन नोएडा में कुछ सोसायटी ने इसकी शुरुआत कर दी है. सोसायटी से स्ट्रीट डॉग्स को दूर करने के लिए कुछ जगह अपार्टमेंट्स ओनर एसोसिएशन स्तर पर नियम लागू किया गया है. नियम के मुताबकि स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाते हुए पहली बार पकड़े जाने पर ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा. दूसरी या तीसरी बार खाना खिलाते हुए नजर आने पर ₹3000 तक का जुर्माना भरना पड़ेगा. नियम से सोसायटी के आसपास रहने वाले लोगों की मुश्किल बढ़ गई है.
सोसायटियों के सर्कुलर की प्राधिकरण में की गई शिकायत
नोएडा में कुल 11 सोसाइटियों ने स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने पर अलग अलग नियमों का सर्कुलर जारी किया है. हर सोसायटी के अपने अपने नियम हैं. किसी सोसायटी ने फाइन लगाने का सर्कुलर जारी किया है तो कहीं कोई दूसरा नियम बनाया गया है. सोसायटी के सर्कुलर पर पीपल फॉर एनिमल से जुड़े वॉलिंटियर्स ने नोएडा अथॉरिटी को शिकायत की है. शिकायती पत्र में 11 सोसायटियों पर मनमाने तरीके से नए नियमों को लागू करने की कोशिश का आरोप लगाया गया है. एक सोसायटी ने नोटिस जारी कर कहा है कि पहली बार स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाते दिखाई देने पर 500 रुपए लिए जाएंगे.
दूसरी बार में एक हजार और तीसरी बार में जुर्माने की राशि बढ़ कर 2 हजार रुपए हो जाएगी. कुछ सोसायटी ने सर्कुलर जारी कर कॉम्प्लेक्स के अंदर डॉग्स को खाना देने पर मनाही लगा दी है. लोगों को बाहर जाकर खाना देने का विकल्प दिया गया है. किसी सर्कुलर में तो वीडियो के आधार पर जुर्माना लेने की बात कही जा रही है. यानी जुर्माना वसूलने के लिए डॉग्स को खिलाने का वीडियो बनाया जाएगा.
स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने पर देना पड़ सकता है जुर्माना
सोसायटियों की तरफ से जारी सर्कुलर पर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया स्ट्रीट डॉग को खाना देने पर लगाया जाने वाला जुर्माना किसी नियम के तहत सही नहीं है. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण को स्ट्रीट डॉग को खाना देने पर बनाए जाने वाले अलग अलग नियमों के खिलाफ शिकायत मिली है. मामले की जांच करवाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि स्ट्रीट डॉग्स को खाना देने पर फाइन लगाने का नियम नोएडा प्राधिकरण का तो नहीं है. इसलिए बहुत जल्द सोसायटी वालों की मुलाकात नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी से करवाई जाएगी. उनसे पूछा जाएगा कि स्ट्रीट डॉग्स को खाना देने पर फाइन लगाने का नियम कैसे बनाया गया है.
Delhi News: दिल्ली के लोगों को मिलेगी प्रीमियम बस सेवा, कैब तरह ऑनलाइन बुक होंगी सीट