Noida Crime News: नोएडा के फिर सनसनीखेज घटना, खाने की शिकायत करने वाले ग्राहकों को स्टाफ ने मारा चाकू
Noida News: नोएडा के रेस्टोरेंट में वहां के संचालक और स्टाफ ने खाने की शिकायत करने वाले दो ग्राहकों पर चाकू से हमला कर दिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![Noida Crime News: नोएडा के फिर सनसनीखेज घटना, खाने की शिकायत करने वाले ग्राहकों को स्टाफ ने मारा चाकू Noida Staff stabbed two customers with knife on complaint of food in cafe ANN Noida Crime News: नोएडा के फिर सनसनीखेज घटना, खाने की शिकायत करने वाले ग्राहकों को स्टाफ ने मारा चाकू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/23/64bbb9a04338beef5e72cb7a142bd7d4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा में अभी गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन बार का मामला शांत हुआ ही नहीं था कि नोएडा के सेक्टर 15 के एक फूड विला एंड चाय सुट्टा में ग्राहकों पर चाकू से हमला करके उन्हें घायल कर दिया गया. दरअसल ग्राहकों और कैफे के स्टाफ के बीच खाने को लेकर विवाद शुरू हो गया था. इसमें रेस्टोरेंट के संचालक और वहां काम करने वाले स्टाफ ने खाने की शिकायत करने वाला दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. दोनों घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इधर पुलिस ने इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक और दोनो स्टाफ पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार लिया है.
शिकायत पर रेस्टोरेंट वालों ने किया हमला
दरअसल यह पूरा मामला 30 अप्रैल का है जहां नोएडा के सेक्टर 15 के एक रेस्टोरेंट द फूड विला एंड चाय सूट्टा में दो लोग खाना खाने आए . दोनों युवकों का नाम विशाल सिंह और रोहित निषाद है, जहां उन्होंने खाने में खराबी होने को लेकर रेस्टोरेंट में इसकी शिकायत की जिसपर रेस्टोरेंट संचालक से इस बात कि शिकायत की. इसपर दोनों युवकों की और रेस्टोरेंट के स्टाफ में पहले कहासुनी हुई और फिर झगड़ा शुरू गया. इसके बाद रेस्टोरेंट संचालक और उसके ही एक स्टाफ ने दोनों ग्राहकों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में एक ग्राहक को सीने पर चोट लगी, वहीं दूसरे को पीठ पर चाकू लग गया. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
Delhi News: चिलचिलाती गर्मी का असर, पारा चढ़ने के साथ अप्रैल में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची AC की बिक्री
तीन लोगों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
वहीं इस मामले में नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नोएडा सेक्टर 15 के एक रेस्टोरेंट जिसका नाम फूड विला एंड चाय सूट्टा है वहां 2 ग्राहकों पर चाकू से हमला कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और तीन आरोपी जिसमें दो रेस्टोरेंट चालक और एक स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें अभी कुछ दिन पहले ही नोएडा सेक्टर 39 के गार्डन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमन नाम के बार में बृजेश राय नाम के एक युवक की बाउंसरों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी. बृजेश अपने ऑफिस के दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंचे थे जहां ज्यादा पैसे लेने को कर विवाद हुआ था. इसमें बाउंसरों ने बृजेश को इतना मारा कि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल इस मामले में भी 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)