Noida Supertech Twin Tower Demolition Helpline Number: नोएडा (Noida) सेक्टर 93A में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को गिराने को लेकर अब कोई संशय नहीं है. सुपरटेक के स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट पर सीबीआरआई ने क्लीयरेंस दे दी है. साथ ही नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के संस्तुति पर उड्डयन मंत्रालय ने ध्वस्तीकरण के समय नॉटिकल माइल उसर स्पेस उपलब्ध न रहने पर सहमति दे दी है. इसके अलावा कई और बिंदुओं पर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में एडिफिस, जेट डिमोलिशन, सुपरटेक, यूपीपीसीबी के बीच बैठक हुई.
बैठक में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि ध्वस्तीकरण के बाद वायु प्रदूषण को मापने के लिए छह स्थानों पर मैनुअल एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. इसका संचालन शनिवार से कर दिया जाएगा. इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण के आईटीएमएस के लाइव मॉनिटरिंग स्टेशन भी वायु गुणवत्ता की निगरानी करेंगे. नोएडा प्राधिकरण ने एक कंट्रोल रूम भी बनाया है. इसमें तैनात अधिकारी सभी विभागों के साथ समन्वय रखेंगे. कंट्रोल रूम 28 अगस्त सुबह छह बजे से 30 अगस्त तक चौबिस घंटे संचालित होगा. कंट्रोल रूम में 0120-2425301, 0120-2425302, 0120-2425025 शिकायत कर सकते हैं.
यहां किया जाएगा मलबे का निस्तारण
ध्वस्तीकरण के बाद आवासीय परिसर के निकट धूल और वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए 15 स्थानों पर एंटी स्मॉग गन के साथ एक वाटर टैंकर की भी प्रबंध किया गया। है. आवश्यकता पड़ने पर और एंटी स्मॉग गन भी लगाई जाएंगी. ध्वस्तीकरण के बाद करीब 28 हजार मीट्रिक टन मलबे का निस्तारण सेक्टर-80 के सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट पर साइंटिफिक निस्तारण किया जाएगा. साफ-सफाई के लिए चार मैकेनिकल और 100 सफाई कर्मी मौजूद रहेंगे. सड़क फुटपाथ सेंट्रल वर्ज और पेड़-पौधों की धुलाई के लिए 50 वाटर टैंकर्स लगाए जाएंगे. पार्क में धूल के निस्तारण के लिए तीन वाटर टैंकर लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Noida Twin Tower Demolition: ट्विन टावर गिराने के दौरान नोएडा में इतनी ऊंचाई तक नहीं गुजर सकेंगे विमान, पढ़ें डिटेल