Noida Twin Tower Demolition: उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा में सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर को गिरने का असर यमुना एक्सप्रेस वे पर भी पड़ेगा. इस बाबत नोएडा पुलिस ने जानकारी दी है. नोएडा पुलिस के DCP सेंट्रल राजेश एस ने कहा कि यमुना एक्सप्रेस वे करीब 1 घंटे के लिए बंद रहेगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर धूल ज्यादा वक्त के लिए रही तो समय सीमा बढ़ाई जा सकती है.


पुलिस अधिकारी ने कहा- दोनों टावरों में करीब 3100 गाड़ियां हैं जिनको खाली कराना होगा. ट्रैफिक में दिक़्कत न हो इसके लिए DCP ट्रैफिक को भी तैनात किया गया है. दोनों टावर के बाहर हमारी हेल्प डेस्क भी लग जाएगी जिससे लोगों को दिक़्कत न हो. फ्लैट्स को खाली करने की समयसीमा रवीवार सुबह 7 बजे है.  


उन्होंने कहा- 400 से अधिक पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहेंगे. NDRF की टीम भी रहेंगे और साथ में 8 एंबुलेंस, 4 फायर टेंडर मौके पर रहेंगे. 3 अस्पतालों में आकस्मिक बिस्तरों को आरक्षित किया गया है. जरूरत पड़ने पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा.


सीएम योगी ने की समीक्षा
ट्विन टावर गिरने को लेकर ट्रैफिक पर ट्रैफिक डीसीपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा- रविवार को ट्विन टावरों के ठीक बगल और आसपास की सड़कें पूरी तरह से बंद रहेंगी. गूगल मैप्स हमारे अपडेटेड बैरिकेडिंग शेड्यूल के साथ रूट दिखाएगा. यह ऑटोमैटिक नैविगेट करेगा.



इन सबके बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नोएडा ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण की तैयारियों की समीक्षा की.  आईआईडीसी ने बताया कि 28 अगस्त को सुबह एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी  खाली कराई जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को दोपहर 02:30 बजे नोएडा ट्विन टॉवर का ध्वस्तीकरण होगा. टॉवरों में 9600 होल करके 3700 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री भरी गई . इस मामले में अनियमितता के दोषी प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी और बिल्डर, आर्किटेक्ट सहित अब तक 26 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. 


Noida Twin Tower Demolition: ट्विन टॉवर विध्वंस के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बनाया प्लान, एंबुलेंस तैयार, अस्पतालों में बनाए गए सेफ हाउस


Noida Twin Tower Demolition: 400 जवान, 8 एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां और तीन अस्पतालों में बेड रिजर्व, ट्विन टॉवर गिराने से पहले हुए ये इंतजाम