Supertech Twin Towers Demolition: ट्विन टावर को गिराने की तारीख बिल्कुल नजदीक आ गई है. 28 अगस्त को नोएडा (Noida) के सेक्टर 93ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर को गिराया जाएगा. यह ट्विन टावर एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी में अवैध तरीके से बनाया गया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने साल 2021 के अगस्त महीने में इसे गिराने का आदेश दिया था. ट्विन टावर को गिराने से पहले इंजीनियर्स विशेषज्ञों की टीम ने इसे गिराने के लिए काफी काम किया है. इसी हफ्ते टावर में विस्फोटक लगाने का काम पूरा हुआ है. प्रशासन की तरफ से भी लगातार इस पर निगरानी रखी जा रही है. एक ओर जहां टावर गिराने से पहले प्रशासन एक्टिव मोड में है. वहीं पुलिस भी अपने काम में जुटी हुई है. वहीं अब स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव हो गया है. इसकी वजह से गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील शर्मा ने टावर के आसपास इमरजेंसी से निपटने के लिए 6 एंबुलेंस तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
इन हॉस्पिटल में बना सेफ हाउस
बता दें जब ट्विन टावर को गिराया जाएगा इस मौके पर बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी शहर की ओर ट्विन टावर के आसपास एक किलोमीटर का घेरा बनाकर लॉ एंड ऑर्डर कि सुरक्षा करेंगे. वहीं आम लोगों को ट्विन टावर के आसपास बनी सड़कों पर एंट्री भी नहीं दी जाएगी. इतना ही नहीं शहर में जगह-जगह डाइवर्जन किया गया है और 5 सड़कों को पूरी तरह बंद भी किया गया है. इस मौके पर जिले के सीएमओ डॉक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि ट्विन टावर के ब्लास्ट वाले दिन स्वास्थ्य महकमा भी मौके पर मौजूद रहेगा. शहर के बड़े-बड़े अस्पतालों में सेफ हाउस बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया की जेपी अस्पताल, यथार्थ अस्पताल और जिला अस्पताल में यह सेफहाउस तैयार किए गए हैं. एंबुलेंस व्यवस्था की जिम्मेदारी को डॉ जयास लाल को दी गई है, और जेपी अस्पताल की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी डॉ चंदा को दी गई है, डॉ भारत भूषण फेलिक्स अस्पताल में रहेंगे और यथार्थ अस्पताल की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी डॉ रीता संभालेंगी.
फेलिक्स अस्पताल में होगा इलाज
एमराल्ड कोर्ट के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष उदय भान सिंह तेवतिया ने एबीपी न्यूज को बताया कि ट्विन टावर के विस्फोट से पहले यानी 28 अगस्त को एमराल्ड कोर्ट में बनी दोनों सोसाइटी के लोगों को सुबह 7:00 बजे अपना घरों को खाली करना होगा. सोसाइटी के हजारों लोग सुबह-सुबह सोसाइटी से बाहर चले जाएंगे और शाम तक जब विस्फोट की पूरी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी, उसके बाद वापस लौटेंगे. इस दौरान जिन लोगों की मेडिकल कंडीशन ठीक नही है या जो उपचार करवा रहे है उनको फेलिक्स अस्पताल में रखा जाएगा. उन्होंने बताया अस्पताल ने खुद लोगों कि मदद करने की बात कही है इस दौरान लोगों से बेड चार्ज के साथ इलाज के पैसे भी नहीं लिए जाएंगे.
आसपास के एरिया को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया
ट्विन टावर को गिराने की तैयारियों का काम पूरा हो चुका है और कुछ ही घंटों में टावर को गिरा दिया जाएगा, टावर को गिराने से पहले नोएडा प्राधिकरण, ट्राफिक विभाग, पुलिस विभाग, प्रशासनिक अधिकारी नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स, फायर डिपार्टमेंट के बीच भी बैठकों का दौर जारी है. ट्विन टावर के आसपास रहने वाले लोगों के लिए भी गाइडलाइंस जारी हो गई है. जहां कुछ लोगों को अपने घरों को खाली करना होगा वहीं जो लोग आसपास की सोसाइटी में रहते है उन लोगों को अपनी छतों और बालकनी पर जाने कि इजाजत नहीं होगी. वहीं 31 अगस्त तक ट्विन टावर के आसपास के एरिया को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है और कोई भी अगर इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.