Supertech Twin Tower Noida: नोएडा के सेक्टर 93 ए में बने हुए ट्विन टावर को 22 मई को गिराया जाएगा. इसे गिराने से पहले 10 अप्रैल को दिन में 2:30 बजे एक ट्रायल ब्लास्ट किया गया था जिसके जरिए यह पता लगाया जा सके की ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के लिए कितने विस्फोटक की जरूरत होगी. इस ट्रायल ब्लास्ट के लिए सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने वाली कंपनी एडिफिस ने पूरी तैयारी की थी. ट्रायल ब्लास्ट के दौरान सीबीआरआई, नोएडा प्राधिकरण सुपरटेक के प्रतिनिधि, पुलिस भी मौजूद थी, एडफिसि के टेक्नीशियनों ने बेसमेंट में 5 जगहों और 13वी मंजिल पर एक जगह टेस्ट ब्लास्ट किया था.


कई चीजों का किया जायेगा आंकलन


ब्लास्ट को लेकर एडफिसि कंपनी के प्रोजेक्ट हेड उत्कर्ष मेहता ने बताया था कि दरअसल यह ट्रायल ब्लास्ट इसीलिए किया जा रहा है जिससे यह पता लग सके कि 22 मई को जब ट्विन टावर को गिराया जाएगा उसमें कितने विस्फोटक की जरूरत होगी. इसके साथ ही वायु और ध्वनि प्रदूषण का भी अंदाजा लगाया जा सकेगा. इसके साथ ही टावर की मजबूती का भी आंकलन हो सकेगा. 10 क्लास के लिए कुल 6 पॉइंट को चुना गया था जिसमें से 5 पॉइंट बेसमेंट में थे और 1 पॉइंट तेरवीं मंजिल पर था.


ब्लास्ट का आंकलन करने के लिए आईआईटी चेन्नई की टीम भी ट्विन टावर पहुंची थी. इस टीम ने ट्विन टावर के आसपास की जगह जैसे एमेरल्ड कोर्ट, एटीएस विलेज इन जगहों पर भी वाइब्रेशन को चेक किया. उत्कर्ष मेहता ने बताया कि अब लगभग 15 दिन में रिपोर्ट सौपेंगे.


Delhi News: दिल्ली सचिवालय पर ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों का प्रदर्शन, CNG पर सब्सिडी की मांग


मजबूत है ट्विन टावर


जहां एक ओर ट्रायल ब्लास्ट के जरिए ट्विन टावर की मजबूती का अंदाजा लगाने की कोशिश की गई. वहीं इस बीच जेट डिमोलिशन के प्रबंध निदेशक जो ब्रिंकमन के मुताबिक ट्विन टावर की मजबूती बहुत ज्यादा है. यह उम्मीद से ज्यादा मजबूत है. इसलिए 22 मई को ट्विन टावर को गिराने के लिए इसमें ज्यादा विस्फोटक का इस्तेमाल करना होगा.


क्या कहता है नोएडा अथॉरिटी


ट्विन टावर को गिराए जाने को लेकर नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ प्रवीण मिश्रा ने बताया कि 22 मई को ही ट्विन टावर गिराया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. ट्रायल ब्लास्ट को लेकर उन्होंने बताया कि ट्रायल ब्लास्ट के लिए 6 जगह विस्फोटक लगाए गए थे. इसके बाद देखा गया कि कुछ जगह इसका असर ज्यादा हुआ वहीं कुछ जगह विस्फोट का असर कम हुआ. इसलिए अब टावर की मजबूती के हिसाब से हर पिलर में विस्फोटक लगाना होगा.


ये भी पढ़ें-


Panchayat Chunav: गिरिराज सिंह ने राज्यों से पंचायत चुनाव कराने का आग्रह किया, मास्टर प्लान बनाने पर दिया जोर