Demolition Date of Supertech Twin Tower: नोएडा सेक्टर 93ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की आखिरी तारीख पर अब मुहर लग गई है. दरअसल ट्विन टावर को गिराने को लेकर आज नोएडा प्राधिकरण ने टावर गिराने वाली मुंबई की कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग, आसपास के आरडब्ल्यूए, सीबीआरआई के साथ बैठक की थी. इस बैठक में कंपनी को टावर के ध्वस्तीकरण की लेकर कितना काम हुआ है, क्या तैयारी बाकी है और ध्वस्तीकरण कब तक होगा इस संबंध में जानकारी देनी थी. जिसके बाद बैठक में तय हुआ कि ट्विन टावर को 21 अगस्त को गिराया जाएगा. यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण की ओर से दी गई है.
कंपनी ने दी 21 अगस्त की तारीख
दरअसल आज बैठक में नोएडा प्राधिकरण की ओर से टावर के काम पर प्रोग्रेस की रिपोर्ट ली गई जिसमें एडिफिस कंपनी के इंजीनियर्स ने बताया कि वो 28 अगस्त को नहीं बल्कि 21 अगस्त को टावर गिरा देंगे. टावर को गिराने का 88 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इससे पहले एडिफिस ने ज्यादा समय मांगने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. तब सुप्रीम कोर्ट ने दोनों टावर तोड़ने की तारीख को 22 मई से बढ़ा कर 28 अगस्त कर दिया था.
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के टाइम टेबल में इस दिन होगा बदलाव, क्रिकेट प्रेमियों को होगी सहूलियत
बैठक में ये लोग हुए शामिल
बता दें कि प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग, फायर विभाग, प्रदूषण नियंत्रण, सीबीआरआई के अधिकारी शामिल हुए. वहीं बैठक में शामिल हुए रेजीडेन्ट फेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने ट्विन टावर को गिराए जाने के संबंध में अपनी समस्याएं भी बताई. वहीं प्राधिकरण ने कंपनी को कहा है कि 8 जून तक ट्विन टावर्स के 50 मी की परिधि के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर दोनों एसोसिएशन को उपलब्ध करा दिया जाए. 30 जून तक एडिफिस को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण को टावर गिराने लेकर वैज्ञानिकों को रिपोर्ट देनी होगी.
ये भी पढ़ें-