Supertech Twin Towers Demolition: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर(Gautam Buddha Nagar) जिले में नोएडा सेक्टर 93 ए (Noida Sector 93A) में बने सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Towers) को 22 मई को गिराया जाएगा. इसके गिराने   को लेकर नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Development Authority) तैयारी भी कर रहा है. 


ट्विन टावर को गिराने के दौरान प्रदूषण को समस्या को देखते हुए उतर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UP Pollution Control Board- UPPCB) ने ट्विन टावर को ध्वस्त करने वाली मुंबई को कंपनी एडीफिस इंजीनियरिंग को रिपोर्ट देने के लिए कहा है. 22 फरवरी से ही ट्विन टावर को ध्वस्त करने का काम शुरू हो गया था.


धूल का अनुमान लगाना है मुश्किल
दरअसल ट्विन टावर के गिराने को लेकर एडीफिस ने इससे पहले UPPCB को एक रिपोर्ट फरवरी में दी थी.जिसमे कंपनी ने बताया था की ट्विन टावर के आसपास 1 किलोमीटर के क्षेत्र में 4 स्कूल, चार सोसाइटी और गांव भी है. इसके साथ ही क्षेत्र में दो अस्पताल, दो पार्क, 1 मंदिर और एक नाला भी है. 


इस मामले में UPPCB के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि ट्विन टावर का गिराने के बाद धूल के बड़े बड़े गुब्बार बनेंगे. दिल्ली-एनसीआर में पहली बार इस तरह का ध्वस्तीकरण होने वाला है, इसलिए फिलहाल यह भी नहीं कहा जा सकता की आखिर कितने धूल के बादल बनेंगे. हालांकि कंपनी अपना काम तो कर रही है.


कंपनी ट्विन टावर के आस पास के भवनों को ढक रही है और लोगों को अपने घर की खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने के लिए कहा है. इसके साथ ही UPPCB भी गिराने से पहले और उसके बाद हवा के गुणवत्ता की जांच करेगा. और एक निजी कंपनी भी हवा गुणवत्ता की रिपोर्ट UPPCB को देगी.


धूल की गति तय करना होगा मुश्किल
धूल के बादल को ले कर एफीडिस इंजीनियरिंग के पार्टनर उत्कर्ष मेहता ने कहा कि कंपनी लगातार प्रयास कर रही है की इस इमारत को गिराने की वजह से आस पास के लोगों को परेशानी ना हो. उन्होंने बताया की ट्विन टावर ध्वस्त होने के दौरान काफी धूल के बादल बनेंगे.


माना जा रहा है की पूरा इलाका कुछ घंटों में साफ हो जाएगा लेकिन अब यह धूल के बादल कितनी देर में फैलते है और यह कहां तक जायेंगे यह तय कर पाना फिलहाल मुश्किल है क्योंकि धूल की दिशा और गति उस वक्त चलने वाली हवा पर निर्भर करता है.


यह भी पढ़ें:


Supertech Twin Towers को गिराने के समय आधे घंटे बंद रहेगा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, जानें- पूरा प्लान


Noida Twin Tower: ट्विन टॉवर को गिराने के लिए जुटी 200 मजदूरों और इंजीनियरों की टीम, मैनुअली तोड़ी जा रही हैं दीवारें