Ashram Flyover: मात्र 15 मिनट में तय होगा नोएडा से AIIMS तक का सफर, पूरा रूट हुआ 'सिग्नल फ्री'
Delhi Ashram Flyover: आश्रम फ्लाईओवर नोएडा से एम्स तक सिग्नल फ्री होने पर आप नोएडा से दिल्ली एम्स तक का सफर आपात स्थिति में सिर्फ 15 मिनट में तय कर सकते हैं.
Noida to AIIMS Delhi Journey: देश की राजधानी में तीन दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था. उसी दिन शाम पांच बजे आम लोगों की आवाजाही के लिए फ्लाईओवर चालू भी हो गया. आश्रम फ्लाईओवर के चालू होने से न केवल लोगों का दिल्ली फरीदाबाद और गौतमबुद्धनगर जाना और आना आसान हुआ है, बल्कि नोएडा में रहने वाले लोग आपात सेवा का लाभ उठाते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली तक का सफर सिर्फ 15 मिनट में तय कर पाएंगे.
आपात स्थिति में आश्रम फ्लाईओवर नोएडा से एम्स तक सिग्नल फ्री किया जा सकता है. ऐसा होने पर आप नोएडा से दिल्ली एम्स तक का सफर सिर्फ 15 मिनट में तय कर पाएंगे. एम्स से साउथ एक्सटेंशन पुल, मूलचंद अंडरपास, लाजपत नगर पुल, आश्रम और फिर नए फ्लाईओवर से सीधे डीएनडी तक लोग बिना किसी सिग्नल पर रुके नोएडा तक पहुंच सकेंगे. वैसे भी इस रूट पर अभी हल्के वाहनों को ही चलने की इजाजत है. फ्लाईओवर के पीछे के एक हिस्से से हाईटेंशन लाइन गुजरने की वजह से भारी वाहनों के प्रवेश पर अभी रोक है. हाईटेंशन लाइन को बिजली विभाग द्वारा हटाया जाना था जो अभी तक नहीं हटा है. हाईटेंशन तार के हटने के बाद ही भारी वाहन इस रूट पर चलेंगे.
साइन बोर्ड न लगने से हो रही है परेशानी
बता दें कि आश्रम फ्लाईओवर पर अभी कुछ काम होना बाकी है. यही वजह है कि अभी इसे केवल हल्के वाहनों के लिए खोला गया है. फ्लाईओवर पर अभी बड़े साइन बोर्ड भी नहीं लगे हैं. साइन बोर्ड न होने से आम लोगों को रास्ते का पता नहीं लग रहा है कि उन्हें कहां उतरना है. आश्रम से जाते समय सराय काले खां की तरफ उतरने वाला रास्ता अचानक आ जाता है, लोग उसे समझ नहीं पाते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. ऐसे में उन्हें आगे से मुड़कर बैक आना पड़ता है. आश्रम फ्लाईओवर का छह लेन का होना इसकी खासियत है, इसलिए यहां जाम लगने की कोई संभावना न के बराबर है. पैदल यात्रियों के लिए महारानी बाग में सिग्नल पर सब-वे बनाया गया है. आइटीओ और सराय काले खां से दक्षिणी दिल्ली जाने लिए भी तीन लेन रैंप बनाए गए हैं.
नोएडा से एम्स की दूरी 11 किलोमीटर
नोएडा से एम्स की दूरी करीब 11 किलोमीटर है. वहीं इस पर स्पीड टेस्ट किया तो नोएडा से लाजपत नगर 14 मिनट पर पहुंच गए, जो कि नोएडा से 9 किलोमीटर है. इसके बाद अंडरपास से लेकर साउथ एक्स तक जाम लगा था. इसके बाद AIIMS तक पहुंचने में 6 मिनट और लगे. वहीं नोएडा से AIIMS तक पहुंचने में कुल 20 मिनट लगे. यानी इसे सिग्नल फ्री कर दिया जाए तो लोग नोएडा से एम्स तक 15 मिनट में पहुंच सकते हैं. या आपात स्थिति में सिग्नल फ्री का लाभ उठाकर मरीजों को कम समय में एम्स में भर्ती कराया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today: मौसम में उलटफेर से बढ़ने लगे सांस के मरीज, कहीं आपको भी तो नहीं हो रही परेशानी?