Noida Metro: नोएडा से ग्रेटर नोएडा सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो रूट बोड़ाकी तक बढ़ाया जाएगा
Greater Noida News: नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक चलने वाली मेट्रो के रूट को बढ़ाने का प्लान तैयार हो गया है और अब मेट्रो बोड़ाकी तक जाएगी.
![Noida Metro: नोएडा से ग्रेटर नोएडा सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो रूट बोड़ाकी तक बढ़ाया जाएगा Noida to Greater Noida metro route will be extended to Bodaki ann Noida Metro: नोएडा से ग्रेटर नोएडा सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो रूट बोड़ाकी तक बढ़ाया जाएगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/20180eb6497c32338cbeafaa309af5081662744127990129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Metro News: अगर आप भी नोएडा (Noida) में रहते हैं और रोजाना नोएडा से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. अब रोजाना नोएडा से ग्रेटर नोएडा सफर करने वाले हजारों यात्रियों को काफी सहूलियत होने वाली है. नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक चलने वाली मेट्रो के रूट को बढ़ाने का प्लान तैयार हो गया है और अब मेट्रो बोड़ाकी तक जाएगी. इस रूट को बढ़ाने के लिए डीपीआर भी तैयार हो गई है, जिसमें करीब 2.6 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर दो स्टेशन होंगे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में इस नए रूट से जुड़ी जानकारी दी. इस रूट के बनने से दादरी और बोड़ाकी के आसपास से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सफर करने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को सहूलियत हो जाएगी.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 127वीं बोर्ड बैठक में बोड़ाकी मेट्रो का भी प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया. इसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक करीब 2.6 किलोमीटर लंबे मेट्रो ट्रैक की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट सौंप दी. प्राधिकरण के संबंधित विभागों ने इसका परीक्षण भी कर लिया. इसे जल्द ही एनएमआरसी को भेजा जाएगा. एनएमआरसी ही इस मेट्रो ट्रैक के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन करेगी और इस प्रोजेक्ट को पूरा कराएगी.
2 नए स्टेशन बनाए जाएंगे
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कि ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डिपो से बोड़ाकी तक दो मेट्रो स्टेशन जुनपत और बोड़ाकी होंगे. यह ट्रैक भी एलिवेटेड होगा. नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक प्रस्तावित मेट्रो परियोजना के लिए कास्टिंग यार्ड की जगह सेक्टर दो के पास चिन्हित कर ली गई है. एनएमआरसी को इसकी सूचना दे दी गई है.
Kartavya Path: कर्तव्य पथ पर घूमने से पहले दिल्ली पुलिस ने लोगों से की ये अपील, पढ़ लें जरूरी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)