Noida: नोएडा की सड़कों पर भूल से भी न करें स्टंटबाजी, ट्रैफिक पुलिस ने रील बनाने वाले स्टंटबाजों के खिलाफ की ये खास तैयारी
Delhi NCR News: ट्रैपिक पुलिस ने बताया कि, एलिवेटेड रोड के एंट्री और निकास पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके माध्यम से इस रास्ते पर 24 घंटे निगरानी की जाएगी.
Noida News: सोशल मीडिया पर रील्स के माध्यम से लोकप्रियता हासिल करने के लिए युवा खुद के साथ सड़क पर चलने वाले अन्य राहगीरों की भी जान जोखिम में डाल रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार हिदायत दी जा रही है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे गैर जिम्मेदाराना काम न करें, लेकिन फिर भी लोग सुधर नहीं रहे हैं. ऐसे में अब नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से स्टंटबाजी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है .
दरअसल, नोएडा सेक्टर 60 से नोएडा सेक्टर 18 के बीच बने तकरीबन पांच किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड पर रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं और इस रोड की बनावट भी खासतौर पर राहगीरों को आकर्षित करती है. इस एलिवेटेड रोड पर आए दिन सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के चक्कर में युवाओं द्वारा तेज वाहन चलाने व अन्य खतरनाक स्टंट किए जाते हैं, जिसका वो वीडियो बनाते हैं और इन्हीं वजह से अक्सर गंभीर सड़क दुर्घटनाएं भी होती है. लेकिन अब नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस नॉन स्टॉपेबल एलिवेटेड रोड पर रील वीडियो बनाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ट्रैफिक पुलिस ने की ये तैयारी
नोएडा डीसीपी ट्रैफिक ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि, इस एलिवेटेड रोड पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन अब विशेष तौर पर एलिवेटेड रोड के एंट्री और निकास पॉइंट पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की तैयारी है. वहीं इसकी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है. इसके माध्यम से इस मार्ग पर 24 घंटे निगरानी की जाएगी और अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा गैर जिम्मेदाराना तरीके से सड़क नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी.
पहले भी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से स्टंट और रील बनाने वालों को हिदायत दी गई थी कि ऐसे लापरवाही से अन्य राहगीर भी सड़क दुर्घटना का शिकार हो सकते है, लेकिन कोई सुधार नहीं देखा गया. इसके अलावा नोएडा के अलग-अलग जगह पर भी स्टंटबाजी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा सकते हैं.