Noida News: गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बीते हफ्ते से नोएडा व अन्य क्षेत्रों में चलाए जा रहे ट्रैफिक जागरूकता अभियान में लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से सतर्क रहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद लोगों की लापरवाही से नोएडा ग्रेटर नोएडा व अन्य एनसीआर रीजन में सड़क दुर्घटना कम होने पर कोई खास प्रभाव नहीं दिखा जा रहा है. इसी बीच ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एक आंकड़ा काफी हैरान करने वाला है. जहां एक तरफ नोएडा ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के बावजूद स्टंट बाज अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं वही बीते अप्रैल और मई महीने की 15 तारीख तक 1.77 लाख से अधिक गाड़ियों का चालान जनपद में हो चुका है.
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि सिर्फ अप्रैल महीने में ही नोएडा में 1 लाख 11 हजार वाहनों का चालान कटा है, और मई महीने की 15 तारीख तक 66465 गाड़ियों का चालान कटा है यानी अकेले अप्रैल और मई महीने में 1.77 हजार से अधिक गाड़ियों का ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटा गया है. जिसमें लगातार नियमों का उल्लंघन करने पर कई गाड़ियों को सीज भी किया गया इसके अलावा वाहन चालकों के लाइसेंस को भी रद्द कर दिया गया है. कार्रवाई हुए इन वाहनों में कमर्शियल, निजी वाहन, ट्रक फोर व्हीलर, ई-रिक्शा , दोपहिया सभी शामिल है. इसके अलावा डीसीपी ट्रैफिक ने यह भी कहा कि - नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, हमारी भी वाहन चालकों और आम लोगों से अपील है कि सड़क दुर्घटना के प्रति बेहद सतर्क रहें और सभी ट्रैफिक नियमों का गंभीरता से पालन करें .
सुधर जाएं स्टंटबाज
स्टंट बाजों को विशेष हिदायत देते हुए डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने कहा कि - यह बेहद गैर जिम्मेदाराना हरकत है इससे दूसरे लोग भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं, हमारी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है, सड़कों पर ऐसी अराजकता को कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता. हमारी सभी लोगों से अपील है कि सड़कों पर वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करें जिससे अपनी सुरक्षा को बनाए रखने के साथ-साथ समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारी का भी निर्वहन हो सके.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: अजय माकन की नसीहत, अधिकारियों से दुर्व्यवहार के बजाय ‘शीला दीक्षित मॉडल’ पर अमल करें दिल्ली के CM