Watch: नोएडा में पुलिस चौकी के सामने स्टंट करना पड़ गया महंगा, बाइक सीज, कटा इतने हजार का चालान
Noida Stunt Video: नोएडा सेक्टर 81 के ककराला पुलिस चौकी के ठीक सामने युसूफ नाम के युवक ने हीरो स्पलेंडर बाइक से स्टंट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद कार्रवाई की गई.
Noida Traffic Police: नोएडा ट्रैफिक पुलिस और जिम्मेदार संस्थाओं के अनेक प्रयासों के बावजूद स्टंटबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इतना ही नहीं सस्ती लोकप्रियता को लेकर वीडियो वायरल होने की उत्सुकता में ट्रैफिक नियमों का लगातार उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. वैसे नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी ऐसे स्टंटबाजों पर अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया गया है. बीते दिनों एक युवक पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन को सीज कर दिया और चालक पर 18500 रुपये का चालान किया है.
यह मामला नोएडा सेक्टर 81 के ककराला पुलिस चौकी के ठीक सामने का है, जहां युसूफ नाम का युवक हीरो स्पलेंडर बाइक से पुलिस चौकी के ठीक सामने स्टंट करने का एक वीडियो बनाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. इसके बाद लोगों की ओर से इस पर आपत्ति जताते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की जाती है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इस मामले पर तुरंत संज्ञान लिया जाता है और चालक पर कार्रवाई करते हुए 18500 रुपये का चालान किया जाता है और वाहन को सीज कर दिया जाता है.
'कानून का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी'
मामले को लेकर डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि नोएडा में लगातार ऐसे स्टंट्स को रोकने के लिए अपील की जा रही है और अभियान भी चलाया गया है. सेक्टर 81 के ककराला चौकी के सामने स्टंट करते युवक के खिलाफ 207 मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई की गई है, जिसमें उस बाइक को सीज कर दिया गया है. वाहन चलाते समय ऐसी लापरवाही अपने जान के साथ-साथ दूसरों के लिए भी जोखिम है और इससे समाज में भी एक नकारात्मक संदेश जाता है. इसके साथ ही डीसीपी ट्रैफिक ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी भी चालक की ओर से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- NCR Water Supply: अब एनसीआर में नहीं होगी पानी की किल्लत, गंगाजल पहुंचेगा लोगों के घरों तक