(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Noida Traffic Police: नोएडा में भूलकर भी गलत दिशा में न चलाएं गाड़ी, पड़ेगा बहुत महंगा, ट्रैफिक पुलिस करेगी ये काम
Noida Traffic Police News: नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार लगातार ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर अब कड़ा रुख अपनाया जाएगा. इसे लेकर लोगों को हिदायत भी दी जा रही है.
Noida News: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके माध्यम से चालकों और आम लोगों को सड़क दुर्घटना के प्रति सचेत रहने के लिए अपील की जा रही है. गाड़ियों की निर्धारित स्पीड लिमिट, नो एंट्री पर गाड़ी चलाने पर रोक, शराब पीकर गाड़ी न चलाना, सीट बेल्ट और हेलमेट जैसे आवश्यक वस्तुओं का प्रयोग करने के लिए लोगों को हिदायत दी जा रही है. इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि आने वाले कुछ ही समय बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) की ओर से ट्रैफिक नियमों का बार-बार उल्लंघन करने पर अब पहले से अधिक जुर्माना लगाया जा सकता है.
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार लगातार ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर अब कड़ा रुख अपनाया जाएगा. अक्सर नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में गलत दिशा से गाड़ी चलाना भी सड़क दुर्घटना की प्रमुख वजह बनता है. इसके अलावा लोगों को बार-बार हिदायत देने के बावजूद नियमों का उल्लंघन किया जाता है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा के आवासीय और दूरदराज के क्षेत्रों में 15 दिनों तक चलने वाले जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों का सही तरह से पालन करने के लिए अपील की जाएगी. इसके अलावा लगातार नियमों की अनदेखी करने वालों को अब अधिक जुर्माना देना पड़ सकता है.
एनसीआर में इन ट्रैफिक नियमों को अनदेखा न करें
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से पार्किंग व्यवस्था के अनुसार ही वाहन खड़ा करने, ट्रिपलिंग गाड़ी न चलाने, गलत दिशा में गाड़ी न चलाने और अन्य आवश्यक ट्रैफिक नियम के लिए लोगों से ठोस अपील की जा रही है. चाहे दिल्ली-एनसीआर हो या देश का दूसरा प्रदेश गाड़ियों की अधिक गति के अलावा उपरोक्त प्रमुख वजह भी अक्सर सड़क दुर्घटना का बड़ा कारण बनता है. अब ट्रैफिक नियमों को बार-बार चालकों की ओर से तोड़ा जाएगा तो भारतीय दंड संहिता के अनुसार नियम तोड़ने वालों को पहले से अधिक जुर्माना देना पड़ सकता है. ऐसे में देखना होगा कि नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से की जा रही इस अपील का वाहन चालाकों पर कितना असर देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: सिसोदिया की हिरासत बढ़ने पर CM केजरीवाल बोले- 'मोदी जी, किसी कायर और भ्रष्ट पार्टी का...'