Noida News: नए साल के जश्न के लिए घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक पुलिस के नियम, कट सकता है चालान
गौतम बुद्ध नगर के डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने नए साल के मौके पर चार टीमें बनाई है. ये टीमें जगह-जगह ड्रंक एंड ड्राइव की जांच के लिए नाके लगाएंगी.

Noida New Year Traffic Update: अगर आप भी न्यू ईयर के जश्न के लिए 31 दिसंबर की शाम को पार्टी करने जा रहे हैं या अपनी गाड़ी से कहीं घूमने का प्लान बना चुके हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि नए साल के जश्न के साथ अब आपको ट्रैफिक नियमों का भी खास तौर से पालन करना पड़ेगा. वहीं अगर किसी ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया तो ट्रैफिक पुलिस सख्त एक्शन भी लेगी.
बता दें कि अक्सर नए साल के जश्न के दौरान लोग ड्रंक एंड ड्राइव करते हैं जिससे काफी एक्सीडेंट भी हो जाता है, इसे देखते हुए गौतम बुद्ध नगर के डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने नए साल के मौके पर चार टीमें बनाई है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने बताया की नए साल के मौके पर कई लोग हुड़दंग मचाते हैं, जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस चार टीम बना कर जगह जगह ड्रंक एंड ड्राइव की जांच के लिए नाके लगाएगी.
ध्वनि प्रदूषण पर ही हो सकता है 10 हजार का चालान
बताते चलें कि रेड लाइट जंप करने वालों पर, ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर, ओवरस्पीडिंग और एक बाइक पर 3 लोगों के बैठने और किसी भी ट्रैफिक नियम की अनदेखी करने वालो पर एक्शन लिया जाएगा. अगर कोई भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके ऊपर चालान भी किया जाएगा, इसके लिए अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई हैं. जैसे अवैध पार्किंग करने पर और नाइट कर्फ्यू का पालन नहीं करने पर गाड़ी तक सीज की जा सकती है वहीं ध्वनि प्रदूषण करने पर डेसिबल मीटर की मदद से 10 हजार तक का चालान किया जा सकता है.
शहर में लगा है नाइट कर्फ्यू
ज्ञात हो कि फिलहाल शहर में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है इसलिए ये टीमें लोगों से नाइट कर्फ्यू का भी पालन करवाएंगी. इन टीमों की अगुवाई ट्रैफिक इंस्पेक्टर करेंगे. डीसीपी ने आगे बताया की 29 दिसंबर से ये टीमें अपना काम शुरू कर देंगी, इसके साथ ही नए साल के मौके पर मॉल और मार्केट में खासी भीड़ देखी जाती है और पार्किंग की समस्या भी आम हो जाती है जिसको देखते हुए ये टीमें पार्किंग सड़कों पर न हो इसका भी ध्यान देंगी.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
