Noida News: अगर आप भी नोएडा में गाड़ी चलाते समय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं और उसके बाद चालान का भुगतान नहीं करते तो अपनी आदत को सुधार लीजिए. क्योंकि अब ट्रैफिक पुलिस कुछ ऐसा करने जा रही है जिसके बाद चालान नहीं भरने वाले न तो अपनी गाड़ी में फ्यूल डलवा पाएंगे और न ही उसका बीमा करवा पाएंगे. नोएडा में अगर कोई भी अपनी गाड़ी पर लगे चालान को नहीं भरता है तो उसको ना तो पेट्रोल पंप पर फ्यूल मिलेगा और ना ही गाड़ी का बीमा हो सकेगा. इसके साथ ही साथ नोएडा पुलिस ने शहर के सभी पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो फ्यूल की योजना को भी लागू कर रखा है.


चालान न भरने पर नहीं मिलेगा फ्यूल
दरअसल गौतम बुद्ध नगर जिले में पेंडिंग चालान की बात की जाए तो इसकी संख्या लाखों में है. वहीं जिले में ट्रैफिक विभाग की पूरी कोशिश है कि चालानों का जल्द भुगतान करवाया जाए लेकिन लोग चालान का भुगतान करने में काफी कोताही बरत रहे हैं. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने सावधानी के लिए अब तक एक नियम लागू किया हुआ था जिसके तहत हेलमेट नहीं लगाने वालों को पेट्रोल देने पर कार्रवाई का भी प्रावधान है. इस बीच ट्रैफिक विभाग ने चालान नहीं भरने वालों को फ्यूल नहीं देने का भी प्लान बनाया है. साथ ही वाहन बीमा करने वाली कंपनियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि जब भी किसी वाहन का बीमा करें तो उसके रजिस्ट्रेशन नंबर से जरूर देखें की गाड़ी पर कितना चालान बकाया है. 


नहीं होगा बीमा रिन्यू
ऐसे में गाड़ी चालक ने अगर एक से ज्यादा बार नियमों का उल्लंघन किया है और चालान भी नहीं भरा तो उसके गाड़ी का बीमा नही किया जाएगा. वहीं अगर किसी भी गाड़ी में लंबे समय से पेंडिंग चालान हो और बहुत बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा हो तो उसके बीमा को रिन्यू भी नहीं किया जाएगा. ट्रैफिक विभाग कि मानें तो ऐसा करने से लोग जल्द से जल्द चालान भर देंगे. नोएडा ट्रैफिक पुलिस इससे संबंधित एक सॉफ्टवेयर बना रही है जिसके जरिए ऐसे मामलों पर नजर रखी जाएगी. सॉफ्टवेयर के जरिए लंबे समय से चालान भुगतान नहीं करने वालों को एक संदेश भेजें जाएगा. इसके बाद भी चालान नहीं देने वालों को सॉफ्टवेयर की मदद से ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा.


चालान भुगतान की प्रक्रिया धीमी 
यह सॉफ्टवेयर शहर के पेट्रोल और सीएनजी पंप और बीमा करने वाली कंपनियों से जुड़ा होगा. इसके बाद भी अगर कोई चालान नहीं भरता है तो ऐसी स्थिति में उसके बीमा का रिन्यू नहीं होगा. साथ ही वो नोएडा में पेट्रोल, डीजल भी नहीं डलवा पाएंगे. इसको लेकर डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने बताया कि शहर में लंबे समय से चालान भुगतान की प्रक्रिया काफी धीमी है. लोग चालान होने के बाद भी उसका भुगतान नहीं करते हैं. ऐसे में नोएडा ट्रैफिक पुलिस एक सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है जिसकी मदद से चालान पेट्रोल पंप और बीमा कंपनियों को जोड़ा जाएगा. ऐसी स्थिति में जो भी अपना चालान नहीं भरता है या जो रिपीट करके नियमों का उल्लंघन करता है उनको फ्यूल और बीमा नहीं दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-
Rapid Rail News: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का काम जोरों पर, स्टेशनों पर दिसंबर तक लगा दिए जाएंगे ऑटोमेटिक डोर




Noida News: नोएडा के इस सोसाइटी में बैचलर्स को किराए पर घर मिलना होगा मुश्किल! RWA ने लिया ये फैसला