(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Noida Twin Tower Demolition: ट्विन टावर विध्वंस के बाद नोएडा से नहीं गुजरेंगे हवाई जहाज, जमा हो जाएगा 28 हजार टन मलबा
Noida Supertech Twin Tower Demolition: नोएडा अथॉरिटी की ओर से बताया गया कि जब ट्विन टावर का ध्वस्तीकरण किया जाएगा तो उस समय बहुत ऊंचाई तक धूल का गुबार उड़ेगा, जिससे वायु यातायात प्रभावित हो सकता है.
Noida Supertech Twin Tower Demolition: नोएडा (Noida) में सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को 28 अगस्त की दोपहर 2:30 बजे विस्फोटक के जरिए ध्वस्त कर दिया जाएगा. बड़ी बात यह है कि 28 अगस्त को नोएडा के आसमान से होकर हवाई जहाज नहीं उड़ेंगे. शुक्रवार को नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की ओर से यह जानकारी दी गई है. दरअसल, सुपरटेक ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर उच्चस्तरीय बैठक हुई है.
इस बैठक में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, सुपरटेक लिमिटेड और एडिफिस इंजीनियरिंग कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान नोएडा अथॉरिटी की ओर से बताया गया कि जब सुपरटेक ट्विन टावर का ध्वस्तीकरण किया जाएगा तो उस समय बहुत ऊंचाई तक धूल का गुबार उड़ेगा. इसकी वजह से वायु यातायात प्रभावित हो सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को नोएडा अथॉरिटी की ओर से पत्र लिखा गया था.
ये भी पढ़ें- Noida Twin Tower Demolition: ऐसी हालत में बढ़ सकती है यमुना एक्सप्रेस-वे को बंद रखने की समयसीमा, अधिकारी क्या बोले?
ट्विन टावर को गिराने पर निकलेगा करीब 28,000 टन मलबा
पत्र में 28 अगस्त को ध्वस्तीकरण के समय विमानों की उड़ान के लिए नोएडा के एयरस्पेस को बंद करने की मांग की गई थी. इस पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सहमति दे दी है. ऐसे में 28 अगस्त को नोएडा के ऊपर वायु यातायात नहीं रहेगा यानी हवाई जहाज नहीं उड़ेंगे. वहीं ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर रही कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग कंपनी ने बताया कि करीब 28,000 टन सीएंडडी मलबा पैदा होगा. एडिफिस कंपनी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण का सेक्टर-80 में सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट है. वहां इस मलबे का साइंटिफिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा. एडिफिस कंपनी खुद 28,000 मीट्रिक टन मलबा इस प्लांट तक पहुंचाएगी.