Noida Twin Tower Demolition: जानें- कौन हैं वो शख्स जो दबाएंगे ट्विन टावर के ब्लास्ट का फाइनल बटन?
Noida Twin Tower Demolition Live: एडिफिस कंपनी के इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता ने बताया कि वह ट्विन टावर के ब्लास्ट का फाइनल बटन दबाएंगे.
Supertech Twin Towers Demolition: एडिफिस कंपनी के इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता ने बताया कि वह ट्विन टावर (Twin Tower) के ब्लास्ट का फाइनल बटन दबाएंगे और उनके साथ ब्रिक्समैन और छह लोग 100 मीटर के दायरे में उस दौरान मौजूद रहेंगे. उन्होंने इस प्रोसेस के बारे में बताया कि पहले बॉक्स को चार्ज किया जाएगा और उसके बाद बटन दबाया जाएगा. जिसके बाद करीब 9500 डी लेयर्स लगी उनमें करंट पहुंच जाएगा और ब्लास्ट होना शुरू हो जाएगा.
9 सेकंड में पूरा ब्लास्ट होगा
उन्होंने बताया की 9 सेकंड में पूरा ब्लास्ट हो जाएगा. करीब 13 से 15 सेकंड में पूरी बिल्डिंग नीचे आ जायेगी. ब्लास्ट डी लेयर्स के मुताबिक होगा. लेकिन देखने में लगेगा की ब्लास्ट एक साथ दोनों बिल्डिंग में हो रहा है. "मैंने पिछले 20 दिनों से एक्सप्लोसिव लोड करने का काम किया है. मुझे लगता है की किसी तरह कोई दिक्कत नहीं होगी और हंड्रेड वन परसेंट इस बिल्डिंग को गिराने में हम सक्सेस रहेंगे. उन्होंने बताया कि आसपास की भी किसी बिल्डिंग को कोई भी नुकसान होने की कोई गुंजाइश नहीं है."
28 तरीख को गिरेगा ट्विन टॉवर
नोएडा के सेक्टर 93A स्थित सुपरटेक ट्विन टॉवर का 28 अगस्त को दोपहर ढाई बजे गिराया जाएगा. इस ध्वस्तीकरण को लेकर दोपहर 2.15 से 2.45 तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पूरी तरह से बंद रहेगा. नोएडा के ट्विन टावर के 28 अगस्त को ध्वस्तीकरण से पहले नोएडा अथॉरिटी का इवैक्युएशन प्लान तैयार है. इसके अनुसार ट्विन टावर के दोनों तरफ की सोसायटी के निवासियों को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक अपना घर छोड़ना होगा. इस टावर के दोनों तरफ की सोसाइटी में 1396 फ्लैट हैं.