Noida Twin Tower Demolition: ट्विन टावर ध्वस्त होने पर तीन से चार दिनों तक हवा में बने रहेंगे छोटे कण, मास्क की पड़ेगी जरूरत
Demolition of Noida Twin Tower: नोएडा के ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के बाद कई दिनों तक धूल के कण हवा में घुले रहेंगे. वहीं इससे बचने के लिए बच्चों और बुजुर्गो को मास्क लगाने की जरूरत पड़ेगी.

Twin Tower Demolition: नोएडा सेक्टर 93ए स्तिथ ट्विन टावर थोड़ी देर मे ध्वस्त होना है, महज 9 सेकेंड में इमारत जमींदोज हो जाएगी. लेकिन ध्वस्त करने के बाद उड़ने वाली धूल अगले तीन से चार दिनों तक लोगों को परेशान कर सकती है. वहीं इससे बचने के लिए बच्चों और बुजुर्गो को मास्क लगाने की जरूरत पड़ेगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विपुल सिंह नें बताया, इमारत गिरने के बाद दो तरह की धूल हवा में उड़ेगी. धूल के मोटे कण तुरंत जमीन पर गिर जाएंगे लेकिन जो छोटे छोटे कण होंगे वह हवा में लम्बे वक्त तक रहेंगे क्यूंकि हवा भी चल रही है. धूल के छोटे छोटे कण अगले तीन से चार दिनों तक दो से तीन किलोमीटर के क्षेत्र में बने रहेंगे. यदि हवा की गति तेज होती है तो उससे कम समय में के लिए रहेंगे.
लोगों को पहनना पड़ेगा मास्क
वहीं बारिश पड़ती है तो यह जल्द सामन्य हो सकती है. लोगों को इससे बचने के लिए मास्क पहनने की जरूरत होगी, क्यूंकि यह गंभीर होंगे. सीमेंट के छोटे छोटे कण जो दिखते नहीं है वह इंसान को नुकसान पहुंचा सकते हैं और लंग्स में जाकर बाद में दिक्कतें खड़ी कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा, ध्वस्त करने के बाद इमारत का जो मलबा है उसको ढोने में भी वक्त लगेगा और ट्रकों के माध्यम से जब ले जाएगा उसमें भी यह देखना होगा की ट्रकों को सही तरिके से ढक कर ले जाया जा रहा है या नहीं.
इमारत गिराने में खर्च होंगे 17 करोड़ रुपये
इस इमरात को गिराने में 17 करोड़ रुपये खर्च का बोझ बिल्डर उठाएगा, वहीं देश के रियल स्टेट में पहला ऐसा किस्सा होगा जो इतिहास में दर्ज होने जा रहा है. विध्वंस से पहले फाइनल ट्रिगर बाक्स से कनेक्ट किया जाएगा. 10 से 0 तक के काउंडाउन के बाद ब्लास्ट होगा और इमारत जमींदोश हो जाएगी. इमारत को गिराये जाने के लिए ट्विन टॉवर स्तिथ लोगों को दूसरी सोसाइटी में पनाह दी गई है, सुपरटेक के एमरोल्ड सोसाइटी से सभी लोगों नें अपना मकान खाली कर कर दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

