Watch: नोएडा में कुत्ते का पोस्टर हटाने पर महिला की दबंगई! पहले युवक का कॉलर पकड़ा, फिर जड़े थप्पड़...
Noida Viral News: नोएडा के सेक्टर-75 में एक महिला ने युवक के साथ मारपीट की है, क्योंकि उसने कुत्ते का पोस्टर हटाने की कोशिश की थी। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
![Watch: नोएडा में कुत्ते का पोस्टर हटाने पर महिला की दबंगई! पहले युवक का कॉलर पकड़ा, फिर जड़े थप्पड़... Noida Viral Video Woman slaps man for removing dog poster complaint registered Watch: नोएडा में कुत्ते का पोस्टर हटाने पर महिला की दबंगई! पहले युवक का कॉलर पकड़ा, फिर जड़े थप्पड़...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/247bd2821ba2c7516f870328e02401e71695531227172369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: नोएडा में आए दिन कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आती रहती है, लेकिन नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी में कुत्तों से संबंधित एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां कुत्ते का पोस्टर हटाने को लेकर एक महिला ने युवक का कॉलर पकड़ कर उससे अभद्रता करते हुए मारपीट की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.
नोएडा के सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी में बीते 20 सितंबर की रात अरुणिमा सिंह (आशी सिंह) नाम की एक महिला की एक युवक से कुत्ते का पोस्टर हटाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना आगे बढ़ गया कि महिला ने युवक को थप्पड़ जड़ दिए, जिसका सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
नोएडा में कुत्ता प्रेमी महिला की गुंडागर्दी। सोसाइटी में कुत्ते का पोस्टर हटाने पर एक आदमी से की मारपीट।pic.twitter.com/3RXj1MLOHj
— Kapil (@kapsology) September 23, 2023
महिला ने युवक को जड़े थप्पड़
एक मिनट एक सेकंड की वायरल वीडियो में एक महिला एक युवक का कॉलर पकड़ कर कह रही है कि, सुप्रीम कोर्ट से बड़ा है क्या एओए. जिसके बाद महिला के गिरफ्त में सामने खड़ा नवीन मिश्रा नाम का युवक उससे कॉलर छोड़ने के लिए बोलता है कि, तमीज से बात कीजिये, लेकिन इसके बाद महिला और आक्रोशित होते हुए चीखती चिल्लाती हुए उस युवक को घसीट देती है. वह युवक बार-बार उस महिला से ऐसे अभद्रता करने के लिए मना करता है, लेकिन महिला उस युवक का कॉलर पकड़ कर पुलिस बुलाने की धमकी दे रही है.
महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज
इंटरनेट पर हो रहा वायरल वीडियो में नवीन मिश्रा कहते हुए दिख रहे है कि कुत्ते का एक पोस्टर ही तो हटाया था. इतनी बड़ी क्या बात हो गयी थी. इतनी बात सुनते ही महिला ने अपना आपा खोते हुए हाथापाई पर उतर जाती है. वहां मौजूद लोगों के बीच बचाव में नवीन मिश्रा के बाल खींचते हुए लगातार दो थप्पड़ जड़ देती है. पीड़ित युवक बीजेपी का कार्यकर्ता है. साथ ही युवक की शिकायत पर महिला के खिलाफ दर्ज कर ली गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)