Noida: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए की स्टंटबाजी, Video Viral होने पर पुलिस कर रही तलाश
Noida News: ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ युवक कार के बोनट पर बैठकर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं.
![Noida: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए की स्टंटबाजी, Video Viral होने पर पुलिस कर रही तलाश Noida Viral Video Youth seen doing stunts on car and bike ANN Noida: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए की स्टंटबाजी, Video Viral होने पर पुलिस कर रही तलाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/fc948b8f80025d67bb04f111e9d8e9a21663150589326276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर फेमस होने के लिए और इंस्टाग्राम रील्स (Instagram) पर व्यूज बटोरने की होड़ में लोग कुछ भी कर गुजरते हैं. ऐसे में ना वो अपनी जान की परवाह करते हैं और ना ही दूसरों की फिक्र करते है. ताजा मामला सामने आया है दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर से सामने आया है. जहां कुछ युवक कार में और 2 युवक बाइक पर सवार हो कर स्टंटबाजी करते नजर आए. इनमें से एक युवक बाइक हाथ छोड़कर चलाता नजर आया. वहीं कार में सवार युवक कार की छत पर नाचते नजर आए. स्टंटबाजी करके वीडियो बनाने वाले लोग ना सिर्फ अपनी जान बल्कि सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों के लिए खतरा साबित होते है.
कार और बाइक पर युवकों ने किया स्टंट
पुलिस के मुताबिक ये वीडियो ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र का है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ युवक बाइक और कार पट स्टंट करते नजर आ रहे थे, स्टंट करने वाले कुछ युवक स्कोरिपियो कार पर और 2 युवक बाइक पर सवार थे. लगभग दर्जन भर युवक इस स्टंटबाजी में शामिल थे और कुछ तो चलती गाड़ी की छत और बोनट पर बैठे हुए थे.ये मंजर यही नहीं थमता है बल्कि एक एक युवक गाड़ी का दरवाजा खोलकर बाहर निकल जाता है. तो वहीं बाइक सवार एक युवक चलती बाइक के हैंडल को छोड़ कर अपनी टी शर्ट उतार देता है.
UP Politics: अखिलेश यादव की चिट्ठी पर शिवपाल सिंह यादव बोले- 'हमारी कुर्सी जहां है, हम वहीं बैठेंगे'
पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया. ग्रेटर नोएडा डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कुछ युवकों का गाड़ी और मोटरसाइकिल पर स्टंट करने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना दादरी पुलिस ने कार्रवाई की, और उनमें से करते हुए स्टंट करने वाले 1 युवक को किया गिरफ्तार कर लिया और बाकी युवकों की तलाश जारी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)