Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण एक आम समस्या बन गई है जिसे रोकने के लिए कई प्रयास भी किए जा रहे हैं. ऐसे में अब नोएडा में प्रदूषण को कम करने के लिए पहला वेटलैंड बनकर तैयार हो गया है. नोएडा अथॉरिटी का कहना है कि यह वेटलैंड प्रदूषण को रोकने में मददगार साबित होगा. दरअसल नोएडा शहर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए नोएडा अथॉरिटी ने कई प्रयास किए हैं. ऐसे में अब एक वेटलैंड बनवाया गया है.
नोएडा प्राधिकरण ने कही ये बात
यह नोएडा का पहला वेटलैंड है जिसे लेकर नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि इस वेटलैंड की मदद से यमुना का प्रदूषण कम होगा. यही वजह है की करोड़ों रुपये खर्च करके इसे बनाया गया है. नोएडा का यह पहला वेटलैंड सेक्टर 50 में बनाया गया है. यह कुल 500 मीटर क्षेत्र में बनाया गया है. इस वेटलैंड में 22 मई की शाम को पानी खोला है. फिलहाल आने वाले कुछ दिनों में इस वेटलैंड का ट्रायल चलाया जाएगा.
फिलहाल जारी रहेगा वेटलैंड का ट्रायल
नोएडा में बने पहले वेटलैंड को लेकर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि यह वेटलैंड प्रदूषण को रोकने में मदद करेगा. इतना ही नहीं इसकी वजह से यमुना का पानी भी साफ होगा. फिलहाल आने वाले कुछ दिनों तक इस वेटलैंड का ट्रायल होगा. इस ट्रायल में प्राधिकरण के जल विभाग के अधिकारी और एक्सपर्ट अभी देखेंगे कि वेटलैंड में क्या-क्या और किया जा सकता है और क्या कमी बची है. इस वेटलैंड की शुरुआत 2021 में की गई थी. अब इसमें पानी खोल दिया गया है.
जल्द 2 और वेटलैंड होंगे तैयार
वेटलैंड के बारे में कहा जाता है कि यह प्रदूषण कम करता है. इसमें मौजूद जल प्रदूषण से मुक्त रहता है. इसे देखते हुए नोएडा प्राधिकरण अभी 2 और वेटलैंड बनवाने वाला है. ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि शहर में अभी 2 और वेटलैंड तैयार होंगे. यह सेक्टर 50 के साथ एनएसईजेड, और एडवंट के सामने बनाए जाएंगे. इन तीनों वेटलैंड की वजह से शहर में प्रदूषण कम होगा.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: सीएम केजरीवाल ने DTC की 150 AC इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, तीन दिन तक फ्री सेवा